नई दिल्ली: मोदी सरकार-2 में गिरिराज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. गिरिराज सिंह की पहचान बीजेपी के फायरब्रांड नेता के तौर पर होती है. मोदी सरकार-1 में भी उन्हें मंत्री बनाया गया था. तब वे बिहार की नवादा लोकसभा सीट से चुनकर संसद पहुंचे थे. पिछली सरकार में गिरिराज सिंह को राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया गया था. उनके जिम्मे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग था.
इस बार गिरिराज सिंह बेगूसराय से चुनाव मैदान में उतरे और धमाकेदार जीत दर्ज की. बिहार एनडीए के 39 नेता इस बार संसद पहुंचने में कामयाब हुए इसमें गिरिराज सिंह सबसे ज्यादा वोट पाने वाले नेता बने. गिरिराज सिंह को 692193 वोट मिले. वहीं वोट शेयर की बात करें तो ये 56.48 फीसदी है.
इस बार बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह का मुकाबला आरजेडी के तनवीर हसन और सीपीआई के कन्हैया कुमार से था. नवादा की जगह बेगूसराय सीट पर चुनाव लड़ने के भेजे जाने के बाद गिरिराज सिंह की नाराजगी सामने आई थी. उन्होंने बिहार बीजेपी इकाई के रवैये को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी लेकिन बाद में अमित शाह से मुलाकात के बाद वे मान गए. अपने बयानों को लेकर गिरिराज सिंह चर्चा में रहते हैं. उन्हें बीजेपी का 'फायरब्रांड' नेता कहा जाता है.
यह भी देखें