बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान बारिश में भीगकर उन्होंने लोगों की समस्या सुनी और अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री नहीं पहुंचने पर उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है और अगर ये काम नहीं हो रहा है तो इससे स्पष्ट है कि बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. अधिकारियों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंचने पर भी गिरिराज सिंह गुस्से में दिखे.
गिरिराज सिंह ने कहा, ''अगर हम सरकार से डिमांड न करें तो किससे डिमांड करें. सरकार राज्य की होती है. अगर ये नहीं होगा तो मैं तो कहूंगा कि बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है.''
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अधिकारियों के क्षत्र से अनुपस्थित रहने पर कहा कि ये रवैया नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि वह सुबह से क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं लेकिन अधिकारी गायब हैं. गिरिराज सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए राज्य सरकार से अविलंब मदद पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को नाव, दवाई और मवेशियों के चारा की सख्त जरूरत है.
बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह क्षेत्र भ्रमण के दौरान यहां के एसडीओ पर भी गुस्सा हो गए. दरअसल, गिरिराज सिंह जब लोगों की समस्या सुन रहे थे तो इस दौरान एसडीओ गाड़ी में बैठकर ही उनसे बाचतीच कर रहे थे. इसके बाद गिरिराज सिंह गुस्सा हो गए. उन्होंने कहा, ''आपके बारे में जो भी सुना हूं कोशिश कीजिए कि यह दुबारा न सुनना पड़े.''
गिरिराज सिंह ने एसडीओ से कहा, ''आप एक सरकारी मुलाजिम हैं आपकी नजर में सभी जनता सामान्य है. किसी भी सूरत में आप तमाम बाढ़ पीड़ित लोगों को सुविधा मुहैया कराएं. डीएम से बात कीजिए जहां से भी हो व्यवस्था आपको करनी है नहीं तो आप के विरोध में मैं कमिश्नर, मुख्यमंत्री, चीफ सेक्रेटरी से भी बात करूंगा.''
यह भी पढ़ें-
ह्यूस्टन पहुंचे पीएम मोदी, कल 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, ट्रम्प भी रहेंगे मौजूद
एनआरसी पर बोले अमित शाह- सरकार का मकसद अल्पसंख्यकों को परेशान करना नहीं