कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरकारी हैंडपंप से पानी भरने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक नाबालिग लड़की को जला दिया गया जहां उसकी हालत नाजुक है. पुलिस उप महानिरीक्षक (देहात) रतनकांत पाण्डेय ने बताया कि राजेपुर थानाक्षेत्र के बैना गांव में रहने वाली निधि दोहरे 16 की कल शाम पानी भरने को लेकर मामूली कहासुनी हो गयी.


उन्होंने बताया कि इसके बाद शैलेन्द्र, धीरज और बीरू सहित निधि के पड़ोसियों ने उस पर मिट्टी का तेल छिडक कर उसे आग लगा दी. निधि 60 फीसदी जल गई है.


पाण्डेय ने बताया कि निधि को तत्काल राजेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से उसे डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि निधि का बयान मजिस्ट्रेट ने दर्ज कर लिया है. निधि की स्थिति गंभीर है इसलिए उसे कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल भेजा गया है.


पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एक आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है. पीड़िता और सभी आरोपी दलित समुदाय से हैं.