लड़की के आरोप हैं कि पिछले सात सालों से दारोगा के बेटे के साथ उसके संबंध हैं. लड़का मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है वहीं आरोप लगाने वाली लड़की के माता-पिता नहीं हैं और उस पर अपनी बहन की भी जिम्मेदारी है.
आरोप है कि लड़की, आरोपी की बहन को पढ़ाने उसके घर जाती थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों बाहर भी मिलते थे और फोन पर भी बातें करते थे. 15 मई 2017 को दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली.
इसके बाद आरोपी ने लड़की से कहा कि वह फिलहाल अपने घर ही रहे और जब वह अपने परिवार को तैयार कर लेगा तो उसे विदा करा ले जाएगा. लेकिन धीरे-धीरे लड़का, लड़की से दूरी बनाने लगा. आज भी लड़की उसके घर पहुंची थी लेकिन आरोपी ने उसे बाहर निकाल दिया.
इसी के बाद लड़की धरने पर बैठ गई. उसने आरोपी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. उसका कहना है कि आरोपी अपने दारोगा पिता की धमकी देता है और झूठे मुकदमों में फंसाने का डर दिखाता है. गोविन्द नगर इन्स्पेक्टर संजीव कान्त मिश्रा के मुताबिक प्रेम प्रसंग का मामला है. लड़की ने लड़के पर आरोप लगाये हैं. इस घटना की जाँच की जा रही है. जाँच के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.