नोएडा: नोएडा से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वो अपने प्रेमी की आत्महत्या के बाद से परेशान थी और इसी वजह से उसने अपना जीवन खत्म कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
खबर के मुताबिक लिव-इन पार्टनर की आत्महत्या से आहत एक युवती ने बृहस्पतिवार की दोपहर कथित रूप से खुदकुशी कर ली. ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपाधीक्षक निशांक शर्मा ने बताया कि सूरजपुर कस्बा निवासी लड़की ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि युवती अपने दोस्त के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. युवक के परिजनों ने दूसरी लड़की के साथ उसकी शादी तय कर दी थी.
उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने युवक को दो दिन पहले बुलंदशहर बुलाया था. वहां जाते समय युवक ने ककोड़ थाना क्षेत्र में जहर खा लिया और उसका पूरा वीडियो अपनी प्रेमिका और अपने घर वालों को भेज दिया.
उन्होंने बताया कि युवक को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शर्मा ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लड़की ने अपने प्रेमी की मौत से आहत होकर आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.