देसी गायों के दूध में सोना मिला होता है: बीजेपी सांसद दिलीप घोष
घोष ने कहा कि देसी गायों में एक ऐसी रक्त सिरा होती है जिसकी वजह से वह सोना उत्पन्न करती हैं. हम सभी को देसी गायों की रक्षा करनी होगी. उन्होंने कहा कि जो गाय विदेशों से आती हैं वह हमारी गाय नहीं बल्कि सिर्फ जानवर होती है.
खड़गपुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खड़गपुर से सांसद दिलीप घोष ने एक बार फिर गाय को लेकर बयान दिया है. जिसकी चर्चा चारों और हो रही है. सोमवार को बर्धमान टाउन हॉल में आयोजित गोपाष्टमी पूजा में घोष ने कहा कि हमारे देश की गायों में एक विशेष तरह की विशेषता होती है. उन्होंने कहा कि देसी गायों के दूध में सोना मिला होता है और इसीलिए उसका रंग हल्का पीला होता है.
घोष ने कहा कि देसी गायों में एक ऐसी रक्त सिरा होती है जिसकी वजह से वह सोना उत्पन्न करती हैं. हम सभी को देसी गायों की रक्षा करनी होगी. उन्होंने कहा कि जो गाय विदेशों से आती हैं वह हमारी गाय नहीं बल्कि सिर्फ जानवर होती है. ऐसी गायों की पूजा करना सही बात नहीं है. सिर्फ हमारे देश की जो गाय हैं उनकी ही पूजा की जानी चाहिए. जर्सी समेत अन्य गाय जो ज्यादा दूध देती हैं उनकी पूजा करना सही नहीं है.
घोष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के देवी-देवताएं भी ऐसी गायों की पूजा उचित नहीं मानते हैं. वहीं उन्होंन तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग होते हैं जो इंग्लिश पढ़े लिखे होते हैं और वह सब कुछ पसंद करते हैं.