लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोमती रिवर फ्रंट मामले की जांच रिपोर्ट सौंप दी है. अपनी रिपोर्ट में सुरेश खन्ना ने सीएम योगी से मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है. वहीं इस मामले में आठ अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


सोमवार को इस मामले में हज़रतगंज थाने में आठ अफसरों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज हुआ है. सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता लखनऊ खंड के अधिकारी ने आठ घोटालेबाजों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.


गोमती रिवर फ्रंट डेवलोपमेन्ट के घोटाले की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति में सिचाई विभाग के अधिकारी दोषी पाय गए थे. जिन घोटालेबाज़ अफसरों के खिलाफ दर्ज हुई है ये अफसर हैं-




  • गुलेश चंद, मुख्य अभियंता

  • एसएन शर्मा, तत्कालीन मुख्य अभियंता

  • काज़िम अली, मुख्य अभियंता

  • शिव मंगल यादव, अधीक्षण अभियंता संप्रतिसेवा निवृत्त

  • अखिल रमन, अधीक्षण अभियंता

  • ककमलेश्वर सिंह तत्कालीन अदिकक्षण अभियन्ता

  • रूप सिंह यादव, अधिशासी अभियंता

  • सुरेंद्र यादव अधिशासी अभियंता


इन सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धरा 420 जालसाज़ी, 409 लोक सेवा द्वारा वित्तीय अनियमत और 7/13 भ्रस्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है.


बता दें कि सीएम योगी 27 मार्ट को गोमती रिवर फ्रंट पर निरीक्षण करने पहुंचे थे. योगी ने रिवर फ्रंट के बजट को लेकर भी सभी विभागों के अधिकारियों से चर्चा की थी और अधिकारियों से कहा था कि उन्हें एक-एक पैसे का हिसाब चाहिए. अखिलेश राज में 16 नवंबर 2016 को गोमती रिवर फ्रंट का लोकार्पण हुआ था. यह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था.


क्या है गोमती रिवर फ्रंट

रिवर फ्रंट के तहत लखनऊ शहर के अंदर गोमती नदी के दोनों तटों का सौंदर्यीकरण, किनारे में जॉगिंग ट्रैक, किड्स प्ले एरिया, स्टेडियम, फव्वारा और लाइटिंग की व्यवस्था हैं. लखनऊ में कुड़िया घाट से लेकर लामार्टिनियर स्कूल तक 12.1 किलोमीटर का रिवरफ्रंट बना है. इसपर तीन हज़ार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. लन्दन के थेम्स नदी की तर्ज पर इसे बनाया जा रहा है. मार्च 2017 तक इसे पूरा होना था. हालांकि अभी भी यहां कुछ काम चल रहा है.

क्या-क्या है गोमती नदी के किनारे ?

गोमती नदी के किनारे जॉगिंग पार्क, वाल्किंग पार्क, चिल्ड्रन पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, सायकिल ट्रैक, फ़ूड प्लाजा, फुटबॉल कोर्ट, फ्लावर शो, ओपन एयर थियेटर, एम्पीथियेटर भी बन रहा है. यहां देश का सबसे ऊंचा फाऊंटेन लगाने की भी तैयारी है. नदी में बोटिंग और रिवर राफ्टिंग भी हो सकेगी.