आगरा की विशेष महिला पुलिस अधिकारी पर दबंगों ने किया हमला, पा चुकी हैं वीरता पुरस्कार
एक जमीनी विवाद में मामले को सुलझाने पहुंची नाजिया खान को दबंगों ने सरिया और डंडों से पीट दिया. जिसके बाद नाजिया खान ने एसपी सिटी से दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है.
आगरा: योगी सरकार भले ही महिला अपराधों को लेकर सुरक्षा के लाख दावे करती हो पर हकीकत कुछ और ही है. आम महिलाएं तो छोड़िए आगरा पुलिस की विशेष महिला अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है. हम बात कर रहे हैं नाजिया खान की जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक द्वारा विशेष पुलिस अधिकारी आगरा बनाया गया था. बता दें कि नाजिया खान को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और दो बार मुख्यमंत्री से सम्मानित कर चुके हैं.
एक जमीनी विवाद में मामले को सुलझाने पहुंची नाजिया खान को दबंगों ने सरिया और डंडों से पीट दिया. जिसके बाद नाजिया खान ने एसपी सिटी से दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है.
जमीने को लेकर था विवाद
दरअसल थाना ताजगंज क्षेत्र के ताजमहल के पूर्वी गेट के पास एक जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. विवाद ज्यादा ना बढ़े इसलिए विशेष पुलिस अधिकारी नाजिया खान ने एडीएम सिटी से मुलाकात कर जमीन की स्थिति को यथावत रखने की बात कही थी. उन्हें दबंगों द्वारा जमीन पर निर्माण करने की सूचना मिली जब वो एडीएम सिटी केपी सिंह से मिलने पहुंची तो एडीएम सिटी ने उन्हें मौके पर जाकर ताजा स्थिति देखने की बात कही.
नाजिया खान के बार-बार मना करने के बाद भी एडीएम सिटी ने नाजिया खान को मौके पर जाने के लिए कहा, जिसके बाद अपने भाई को लेकर मौके पर पहुंची नाजिया खान पर दबंगों ने हमला बोल दिया. नाजिया खान का आरोप है कि जिस वक्त उनपर पर दबंग हमला कर रहे थे उसी दौरान डिवीजन चौकी इंचार्ज मौके पर थे और मारपीट होते देखते रहे.
आरोपियों पर होगी कड़ी कार्यवाही
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी अनुपम सिंह का कहना है कि मामला जमीनी विवाद का था उसी विवाद के चलते नाजिया खान मौके पर जमीन स्थिति देखने गई थीं. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल नाजिया खान का मेडिकल कराया जा रहा है. उन्होंने कहा गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा. विशेष पुलिस अधिकारी की सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर एपी सिटी का कहना था कि अगर नाजिया अपनी सुरक्षा को लेकर हमसे सुरक्षा की मांग करती है तो वह भी उन्हें दी जाएगी.