गोपालगंज गैंग वॉर मामला: तेजस्वी ने जेडीयू विधायक पप्पू पांडे के खिलाफ सुबूत होने का किया दावा
तेजस्वी यादव ने जेडीयू विधायक पप्पू पांडे के खिलाफ सुबूत होने का दावा किया है.उन्होंने आरोप लगाया है आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है.
पटना: गोपालगंज गैंग वॉर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने आज पटना में बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक वीडियो रिलीज किया. साथ ही उत्तर प्रदेश एसटीएफ की एक रिपोर्ट जारी कर तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू के विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे का नाम बीजेपी के नेता कृष्णा शाही पर जब गोली चली थी उस वक्त भी आया था.
विधायक के खिलाफ कई साक्ष्य-तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि विधायक के खिलाफ कई साक्ष्य हैं. कई वीडियो सामने आए हैं. कुशवाहा हत्या कांड में अमरेंद्र पांडे को आरोपी बताया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी नेता शिवकुमार उपाध्याय को गोली से मारने की धमकी अमरेंद्र पांडे ने दी. उन्होंने कहा कि अनिल तिवारी के गोली लगने के समय का वीडियो और ऑडियो का सैंपल टेस्ट हो जिससे आरोपी साफ सामने आ जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि साक्ष्य होने के बावजूद भी अमरेंद्र पांडे पर कार्रवाई नहीं हो रही है.
तेजस्वी ने कहा-आरोपी को बचाया जा रहा है
तेजस्वी ने कहा कि 20 मार्च 2011 उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पप्पू श्रीवास्तव को पकड़ा. साथ ही अमरेंद्र पांडे के नजदीकी एक आदमी को पकड़ा जो शूटर था. साथ ही उस पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि रामाश्रय कुशवाहा की हत्या एक साल पहले हुई. रामाश्रय के भाई वीडियो में हत्या की पूरी कहानी बता रहे हैं. वीडियो में वह कह रहे हैं कि अमरेंद्र पांडे ने गोलियों से भून डालने की धमकी दी थी. तेजस्वी ने कहा कि आरोपी को बचाया जा रहा है.
तेजस्वी का नीतीश सरकार से सवाल है कि अमरेंद्र पांडे की गिरफ्तारी कब होगी. तेजस्वी ने मांग की अमरेंद्र पांडे का 3 महीने का कॉल रिकॉर्ड निकाला जाए. उन्होंने कहा सबूत जुटाने का काम नहीं सबूत मिटाने का काम किया जा रहा है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को कौन सा प्रेम है अमरेंद्र पांडे से जो उन्हें बचाने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें-
सच्चाई का सेंसेक्स: लॉकडाउन में गरीबों को फ्री में सब्जी दे रहा एक शख्स? जानिए दावे का सच क्या है
जम्मू-कश्मीर में ट्रांस्पोटर्स की भूख हड़ताल शुरू, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया