बकरीद की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा गोरखपुर, पांच घायल
चार बाइक पर सवार 8 बदमाशों ने कमिश्नर आवास के पास ताबड़तोड़ 9 राउंड गोलियां चलाई. घटना में 5 लोग घायल हुए हैं. जिसमें, तीन की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
गोरखपुर: सीएम सिटी बकरीद की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. चार बाइक पर सवार 8 बदमाशों ने कमिश्नर आवास के पास ताबड़तोड़ 9 राउंड गोलियां चलाई. घटना में 5 लोग घायल हुए हैं. जिसमें, तीन की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जबकि दो अन्य को गोलियां छूकर निकल गई और वे बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने पूछताछ की है. वहीं पीड़ित इसे 10 लाख रुपए की रंगदारी का मामला बता रहा है.
कैंट क्षेत्र के बेतियाहाता में बुधवार की रात 9.30 बजे ये वारदात हुई है. कमिश्नर आवास के पास ताबड़तोड़ 9 राउंड गोली चलने से सनसनी फैल गई. इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों में संदीप, गुड्डू और शुभम को पेट, कमर और पैर में गोली लगी है. वहीं सूर्य प्रकाश और रमन को गोलियां छूकर निकल गई. पीड़ित रमन सिंह ने बताया कि सुबह उसे 10 लाख रुपए की रंगदारी के लिए फोन आया था. उसने मामले को नजरअंदाज कर दिया. उसने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को बेलघाट का सूरज बताया था.
Gorakhpur: 5 people were injured after unknown miscreants opened fire near Commissioner house yesterday. Police investigation underway. pic.twitter.com/nQ46vY55my
— ANI UP (@ANINewsUP) August 22, 2018
रमन की मानें तो उससे कहा गया कि वो हॉस्पिटल चलाता है और उससे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई. लेकिन रंगदारी मांगने वाले से जब उसने पूछा कि आखिर वो नर्सिंगहोम चलाकर मेहनत से पैसे कमाते हैं, तो वो उसे किस बात के रुपए दें. इस पर उधर से धमकियां दी गईं. शाम को जब फिर फोन आया, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और परिचितों से इस घटना की जानकारी दी. लेकिन, इसके पहले ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया.
वहीं इस पूरे मामले पर एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि हास्पिटल संचालक हैं रमन सिंह. उनके परिचित ने उन्हें सुबह फोन करके धमकी दी थी. वे बता रहे हैं कि वे 9 बजे के आसपास आपस में बातचीत कर रहे थे. तभी वहां पर 8 की संख्या में लोग आए, जिन्हें ये पहचानते हैं. उन लोगों ने गोली चला दी. पीड़ित की ओर से नामजद तहरीर दी गई है. परिचित होने के कारण उन्होंने पुलिस को जानकारी नहीं दी. पुलिस दबिश देकर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
पुलिस इस मामले को परिचितों के बीच का विवाद बता रही है. ऐसे में ये रुपए के लेन-देन का विवाद भी हो सकता है. फिलहाल पीड़ित इसे रंगदारी का मामला बता रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और आगे जांच की बात कह रही है.