गोरखपुर: छठ पूजा के के दौरान बहन के साथ घाट पर गए युवक को नदी में तैरना महंगा पड़ गया. उस युवक को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. हैरत की बात यह है कि जब वह नदी में तैर रहा था, तो उसका भांजा ही उसे और गहरे पानी में गोता लगाने के लिए कहते हुए मोबाइल से वीडियो बना रहा था. एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है.
छठ पूजा के अंतिम दिन आज सुबह महिलाएं उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए राप्ती नदी के तट पर गईं थीं. दुर्गा राजभर शहर के बेतियाहाता में रहने वाली बहन सिंधु देवी के साथ छठ मनाने राप्ती नदी के तट पर गया था. उसी दौरान वह जींस और टीशर्ट पहनकर ही राप्ती नदी में तैरने लगा. कुछ देर तक तैरने के बाद उसके बगल से कुछ नाविक नाव लेकर भी गुजरे. लेकिन, फिर भी वो नाव में न सवार होकर तैरता रहा. उसके बाद एक युवक और भी उसके साथ तैरने लगा. इस दौरान युवक को इस बात का ज़रा भी एहसास नहीं था कि कुछ ही देर बाद वह नदी में लापता हो जाएगा.
मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं उसके भांजे ने उसे गहरे पानी में गोता लगाने के लिए कहा और दुर्गा राजभर गहरे पानी में चला गया. थोड़ी देर बाद नदी का पानी समतल हो गया और दुर्गा राजभर डूबकर नदी में समा गया. इस दौरान उसके परिवार के लोगों को इस बात का ज़रा भी एहसास नहीं हुआ कि दुर्गा राजभर डूब गया है. जब लोगों के कुछ समझ में आया तो उन्होंने एनडीआरएफ की टीम से चिल्ला कर मदद मांगी. फिलहाल एनडीआरफ की टीम दुर्गा राजभर को नदी में तलाश रही है.
दुर्गा राजभर के 4 लड़के रोहित 10 वर्ष, रोहन 8 वर्ष, अभ्यास 5 वर्ष और सबसे छोटा लड़का राज 3 वर्ष है. दुर्गा राजभर की पत्नी का नाम शर्मिला है. दुर्गा राजभर अपनी बहन के पास ही रहता था और ड्राइवर का काम करता था.