गोरखपुर: बकरीद और 15 अगस्त पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर है पैनी नजर
मॉल से लेकर बाजार तक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस नजर रख रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
गोरखपुरः बकरीद और 15 अगस्त को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सजग है. मॉल और बाजार में भी पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी गश्त और सघन चेकिंग कर रहे हैं. गोरखपुर के विभिन्न बाजारों और मॉल में पुलिस-प्रशासन की ओर से चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है. मॉल से लेकर बाजार तक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करने की अपील भी आमलोगों से की जा रही है.
एसपी सिटी डा. कौस्तुभ ने बताया कि उन्होंने बकरीद और 15 अगस्त को देखते हुए एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव के साथ भ्रमण किया है. उन्होंने बताया कि बाजार में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास किया जा रहा है. जहां भी जानवरों की बिक्री और कुर्बानी होनी है, वहां पर किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर पुलिस से संपर्क करने की अपील की गई है. बक्शीपुर से पैदल यात्रा करते हुए जाफराबाजार, घासीकटरा, तिवारीपुर, नरसिंहपुर होते हुए इलाहीबाग के साथ मस्जिद और ईदगाह का भी निरीक्षण किया गया है.एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जानवरों के अवशेष को किसी भी वाहन से ले जाते समय ढक कर ले जाएं. इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि नालियों में लगातार पानी डालते रहें. जिससे संक्रामक रोग और बदबू आने का खतरा न रहे. उन्होंने बताया कि रास्ते में पड़ने वाली ईदगाह और घरों में लोगों को शांति और सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील की गई है.
दूसरी ओर ट्रेनी आईपीएस और सीओ कैण्ट रोहन प्रमोद बोत्रे के नेतृत्व में शहर के गोलघर बाजार और मॉल में सघन चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि बकरीद का त्योहार और 15 अगस्त को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है. सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लगातार शहर में पेट्रोलिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि मॉल प्रॉपर चेकिंग और अन्य तरह की सुरक्षा उपकरणों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं. त्योहार को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है और मॉल, दुकान और सड़क पर भी चेंकिंग अभियान तेज कर दिया गया है.
गोरखपुर: बकरीद पर आठ लाख रुपए में बिका ‘सलमान’, गर्दन पर कुदरती रूप से लिखा है ‘अल्लाह’