गोरखपुर: बैरियर तोड़कर भाग रहा गोवंशीय पशुओं से भरा कंटेनर पलटा, पांच पशुओं की मौत
औरैया और झांसी से गोवंशीय पशुओं को लेकर चले एक कंटेनर को गोरखपुर पुलिस ने जब्त कर लिया. जबकि बैरियर तोड़कर भाग रहा दूसरा कंटेनर देवरिया के मईल इलाके में पलट गया.
गोरखपुरः औरैया और झांसी से गोवंशीय पशुओं को लेकर चले एक कंटेनर को गोरखपुर पुलिस ने जब्त कर लिया. जबकि बैरियर तोड़कर भाग रहा दूसरा कंटेनर देवरिया के मईल इलाके में पलट गया. कंटेनर पलटने से उसमें वध के लिए ले जाए जा रहे 19 पशुओं में से 5 की मौत हो गई. देवरिया पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं गोरखपुर से पकड़े गए कंटेनर के खलासी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
मंगलवार की रात 8 बजे के करीब गोरखपुर के बड़हलगंज के पटनाघाट पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान रामजानकी मार्ग होते हुए देवरिया की ओर जाने वाले दो कंटेनर को पुलिस ने रोका. पहले कंटेनर को पुलिस ने कुछ दूर जाने के बाद कब्जे में ले लिया. पहले कंटेनर का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. पुलिस उसमें सवार खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कंटेनर में 25 से 30 की संख्या में गोवंशी पशु लदे हुए हैं.
एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रात में करीब 8 बजे इंस्पेक्टर बड़हलगंज और उनकी पूरी टीम पटना घाट पर चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान दो कंटेनर आते हुए दिखाई दिए. ये कंटेनर बड़हलगंज से देवरिया की ओर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कंटेनर को रोकने की कोशिश की. पहले कंटेनर को रोकने में पुलिस सफल हो गई. उसमें गोवंशीय पशु थे. उनकी संख्या 25 से 30 की संख्या में थी. उन्हें निकालकर काउंट किया जा रहा है.
दूसरी गाड़ी को जब रोकने की कोशिश की गई तो वो बैरियर तोड़कर देवरिया जिले की सीमा में भाग गए. बताया जा रहा है कि वो कंटेनर मईल इलाके कुंडौली इलाके में पलट गया है. एसओ मईल ने बताया कि ट्रक में 19 गोवंशीय पशु लदे हुए थे. उसमें से पांच की मौत हो गई है. उसके चालक को अरेस्ट कर लिया गया है.
गोवंशीय पशुओं को बिहार के रास्ते बंगाल वध के लिए ले जाया जा रहा था. एसपी साउथ ने कहा कि ये एक संगठित तरीके का अपराध है. ये लोग संगठित तरह का अपराध करते हैं. इसे रोकना और उनके खिलाफ कार्रवाई करना पुलिस का काम है. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी गोवंशीय पशुओं को बरामद किया जा चुका है.