गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने एक समारोह में सिख समाज के लोगों को संबोधित करते हुए 1984 के दंगों की यादें ताजा कर दीं. उन्होंने बरसों से न्याय की बाट जोह रहे सिख समाज के लोगों के जख्मों पर मरहम का हाथ फेरा. सीएम योगी ने सिख समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 1984 के दंगों के मामले में सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. यूपी में 1984के दंगों के बहुत से मामले में निकल कर सामने आएंगे, जिन्हें पिछली सरकारों ने दबा दिया था. उन्होंने कहा कि 1984 के दंगों के जिम्मेदारों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को गोरखपुर के मोहद्दीपुर में गोपाल मंदिर, मोहद्दीपुर और जटाशंकर गुरुद्वारा के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के शिलान्यास में पहुंचे. यहां पर उन्होंने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि यह वर्ष गुरु नानक का 550वां प्रकाश वर्ष है. वहीं आज की तिथि भारतमाता को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए खुद को शहीद करने वाले शहीद उधम सिंह शहादत दिवस के रूप में आज के दिवस को भारत माता के महान सपूतों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि वे आज यहां पर गुरुद्वारा मोहद्दीपुर और गुरुद्वारा जटाशंकर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शिलान्यास कर रहे हैं. यहां पर तीन मंजिला भवन बनाया जाएगा. इसके साथ ही नगर से जुड़े तमाम योजनाओं के शिलान्यास का कार्यक्रम आज यहां पर हो रहा है. उन्होंने सिख समाज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि आज उन्हें एक अवसर प्राप्त हुआ है कि मोहद्दीपुर और जटाशंकर गुरुद्वारा के साथ शहर के विकास की योजनाओं को फलीभूत करने की स्थिति में आ पाए हैं.
आज गोरखपुर में एम्स और 28 साल पहले बंद हुआ खाद कारखाना शुरू हो रहा है. विकास और रोजगार की ढेर सारी योजनाएं हम सबको आगे बढ़ाते हुए प्रेरित और प्रोत्साहित करती है. यूपी में हम लोगों ने सड़क की कनेक्टिविटी और वायुसेवा की कनेक्टिविटी को देश के विभिन्न शहरों के साथ जोड़ने के काम, ऐतिहासिक पृष्ठिभूमि के गुरुद्वारे के सुंदरीकरण के साथ यात्री सुविधाओं की व्यवस्था एक कड़ी की तरह से जुड़ते हुए दिखाई देते हैं. गुरु नानकदेवजी ने आज से 550 वर्ष पूर्व मानवता की मुक्ति के लिए संदेश दिया था. उनका दिया हुआ संदेश मध्यकाल के कालखंड में हम सबको प्रेरणा दे रहा है.
भारत सरकार ने एक कॉरीडोर का निर्माण भी ननकाना साहिब तक जाने के लिए है. एक व्यवस्था भी की गई है कि लोग निःशुल्क वहां आ-जा सकें. क्योकि सिख गुरुओं का योगदान भारत को विदेशी आक्रांताओं से मुक्ति कराने के साथ देश और भारत की रक्षा के लिए अविस्मरणीय रहा है. हम सब सिख गुरुओं की तिथि जब आती है, तो पूरे देशवासी उनके योगदान को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर दिखाई देता है.
मोहद्दीपुर गुरुद्वारा के लिए पर्यटन विकास के अंतर्गत तीन तल का टूरिस्ट सेंटर का निर्माण होगा. जिसमें पैसेंजर लिफ्ट, 30 केवीए के सोलर प्लांट के साथ अन्य निर्माण के लिए 1 करोड़ 76 लाख रुपए आवंटित किए जा चुके हैं. जटाशंकर गुरुद्वारा के लिए भी विभिन्न निर्माण के लिए पहले चरण में 94 लाख 32 हजार की धनराशि सेंशन की है. उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने देश की रक्षा जिन विपरीत परिस्थितियों में की थी, उन सिख गुरुओं के प्रति सर्वोच्च सम्मान देते हुए हम इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनें.
उन्होंने कहा कि वे गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के सिख बंधुओं को आश्वस्त करता हूं कि सरकार ने पहले ही 1984 के दंगों की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. यूपी में भी बहुत से मामले सामने आएंगे, जिसे पिछली सरकारें छुपाने का प्रयास कर रही थीं. लेकिन, सभी अपराधियों को ढूंए निकालेंगे. इसके जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और जेल भेजने का काम भी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी सिख स्थल होंगे उनके जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश सरकार योगदान देगी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी यूपी में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ राजघाट इलाके के मुक्तेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे और वहां पर रुद्राभिषेक करने के बाद 6 करोड़ 53 लाख के जीर्णोद्धार और शहर की 5 करोड़ तीन लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके पहले उन्होंने मोहद्दीपुर में आयोजित कार्यक्रम में शहर के 133 करोड़ 87 लाख की विकास की योजनाओं आठ परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
उन्नाव मामला: पीड़िता की चाची का हुआ अंतिम संस्कार, चाचा ने दी मुखाग्नि
यूपी: NMC बिल के विरोध में हड़ताल पर प्रयागराज के डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवाएं ठप
तस्वीरें: जानिए उस महिला की कहानी, जिसने तीन तलाक की जंग को दी बुलंद आवाज