गोरखपुरः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को टिकट के लिए लुभाने की कवायद शुरू कर दी है. राहुल गांधी का ध्यान आकर्षित करने के लिए कार्यकर्ताओं ने नया साल का पहला पोस्टर जारी किया है. पोस्टर जारी करने के दौरान राहुल का तिलक लगाकर अभिनंदन किया. उसके बाद केक काटकर नए साल का आगाज किया. पोस्टर में राहुल गांधी को खाकी वर्दी में जन-रक्षक के रूप में दर्शाया गया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नए साल की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के जिला महासचिव अनवर हुसैन के नेतृत्व में पोस्टर जारी किया. कार्यकर्ताओं ने इन पोस्टरों को सड़क के किनारे दीवार पर लगा दिया. इसके पहले कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को तिलक लगाया. उसके बाद केक काटकर 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के जनाधार की खुशियों के बीच नए साल का केक काटा. 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल को सिंघम के रूप में प्रमोट किया था.
उस समय कार्यकर्ताओं पर टिकट को लेकर राहुल को लुभाने की कवायद के रूप में देखा गया था. जिसके बाद कार्यकर्ताओं को शीर्ष नेतृत्व ने हिदायत भी दी थी. इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले भी नए साल के पहले पोस्टर में राहुल गांधी को खाकी वर्दी में जनरक्षक के रूप में दिखाया गया है. उसके ऊपर ‘रिटर्न-2019’ लिखा है. पोस्टर में सबसे ऊपर बीच में ‘वक्त है बदलाव का-2019’ स्लोगन दिया गया है.
पोस्टर में उसके नीचे ‘मैं मुल्क की हिफाजत करूंगा’, ‘ये मुल्क मेरी जान, इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जान कुर्बान’ स्लोगन दिया गया है. उसके बाद ‘राहुल गांधी जी की सुनामी में डूब गए जन विरोधी पानी में’ स्लोगन दिया गया है.
इस पोस्टर को जारी करने वाले कांग्रेस के जिला महासचिव अनवर हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी इस देश के हीरो हैं. इसलिए आज उन्हें सिंघम और दबंग स्टाइल में पेश किया गया है. वे समाज के विनाशकों के लिए दबंग हैं. गद्दी पर बैठकर तानाशाही करने वाले लोगों के लिए सिंघम हैं.