गोरखपुरः मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर बदमाशों ने फर्जी सेल टैक्‍स अफसर बनकर हाइवे पर ट्रकों को जांच के बहाने रोका और चालक-खलासी को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपए कीमत की सुपारी लदी दोनों ट्रकों को लूटकर फरार हो गए. फर्जी अफसर बने बदमाशों के साथ कुछ पुलिस की वर्दी में भी थे. इतना ही नहीं बदमाशों के हौसले इतने बुलंद रहे थे कि उन्‍होंने बंधक बनाए गए दोनों ट्रकों के चालक और खलासी को 50 किलोमीटर दूर चलती ट्रक से हाइवे के किनारे फेंक दिया और फरार हो गए.


मामला गोरखपुर के बड़हगंज थानाक्षेत्र का है. गोरखपुर में फर्जी सेल टैक्स अफसर बनकर बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चेकिंग की धौंस जमाकर बदमाशों ने पहले ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाया है. वहीं एक करोड़ की सुपारी लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए. जबकि बंधक बनाए गए ड्राइवर और खलासी को घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर चलती ट्रक से फेंक दिया गया. ड्राइवर असम से एक करोड़ की सुपारी ट्रक पर लादकर उसे नागपुर लेकर जा रहे थे. इस दौरान फर्जी सेल टैक्स अधिकारी बनकर बदमाशों ने उन्हें झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.


एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि सोमवार की रात डेढ़ से दो बजे के बीच घटना की सूचना मिलने के बाद ड्राइवर और खलासी को बड़हलगंज थाने पर लाया गया. उनकी तहरीर पर पुलिस ने एक करोड़ रुपए कीमत की सुपारी लदी ट्रक अज्ञात द्वारा लूट लेने का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी साऊथ ने पूरे मामले को लेकर पीड़ित ड्राइवर-खलासी से पूछताछ की है. एसपी साऊथ विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि सेल टैक्स अधिकारी की धौंस देकर फर्जी पुलिस के साथ बदमाशों ने सुपारी से लदे दो ट्रक लूट लिए हैं.


जबकि ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर उन्हें बेलीपार थाना के बाघागाढ़ा हाईवे के किनारे चलती ट्रक से फेंक दिया और फरार हो गए. पूरे मामले के खुलासे के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को लगाया गया है. एसपी साऊथ ने मामले के जल्द खुलासे का बात कही है. दो से तीन साल पहले भी हाइवे पर ट्रकों की लूट के मामले लगातार सामने आ रहे थे. लेकिन, ज्‍यादातर मामलों में ड्राइवर और खलासी की मिलीभगत भी सामने आई थी. उस समय ट्रक बिहार से बरामद भी किए गए थे. कुछ मामलों में बदमाशों ने ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.