गोरखपुरः बॉलीवुड के प्रख्यात सिंगर सुरेश वाडेकर के साथ सांग गाकर आईपीएस अफसर ने गोरखपुर महोत्सव के मंच पर पुलिसवालों के साथ आमजनता का भी दिल जीत लिया. उन्होंने महाराष्ट्र के रहने वाले ट्रेनी आईपीएस को अपने गांव का बताकर मंच पर बुलाया. उन्होंने कहा कि वे सीखे हुए सिंगर भी हैं और उसके बाद दोनों ने खूब महफिल सजाई. दोनों ने एक साथ ‘और इस दिल में क्या रखा है.’ गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया. बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान के गीतों पर भी देर रात तक आमजन झूमते रहे.
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 11 जनवरी से शुरू हुए तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का रविवार को अंतिम दिन रहा है. देर शाम बॉलीवुड के सिंगर सुरेश वाडेकर मंच पर पहुंचे. कुछ प्रस्तुतियां देने के बाद उन्होंने कहा कि उनके गांव यानी महाराष्ट्र के एक एएसपी यहां पर पोस्टेड हैं. वे सीखे हुए सिंगर भी हैं. इतना कहने के बाद उन्होंने गोरखपुर में तैनात ट्रेनी आईपीएस और कैम्पियरगंज के सीओ की जिम्मेदारी संभाल रहे एएसपी रोहन पी. बोत्रे को मंच पर बुला लिया.
जब खाकी वर्दी में रोहन पी. बोत्रे मंच पर पहुंचे, तो सुरेश वाडेकर ने उन्हें माइक देने के लिए आवाज दी. उसके बाद उन्हें माइक दिया गया. माइक मिलने के बाद सधे हुए गायक की तरह सुरेश वाडेकर के साथ आईपीएस रोहन पी. बोत्रे ने शानदार गीत‘और इस दिल में क्या रखा है’ पर दर्शकदीर्घा को झूमने पर मजबूर कर दिया. पूरा गाना खत्म होने के बाद सुरेश वाडेकर ने आईपीएस रोहन पी. बोत्रे को स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान किया. इसके बाद देर रात आए बॉलीवुड के प्रख्यात सिंगर मोहित चौहान ने भी अपनी आवाज के जादू से आमजन को मंत्रमुग्ध कर दिया.
आईपीएस अफसर के गोरखपुर महोत्सव के मंच पर सुरेश वाडेकर के साथ गीत गाता देखकर गोरखपुर की जनता भी झूमने को मजबूर हो गई. वहीं सुरेश वाडेकर के साथ मंच साझा कर आईपीएस का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया. दर्शक देर रात तक दोनों ही सिंगरों के गीत पर झूमते रहे.