गोरखपुर: खोराबार इलाके के सोनबरसा कस्बे के मल्लीपुर में टाटा सर्विस सेंटर एमबी व्हीलर्स में रविवार की रात 10 बजे के करीब भीषण आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया. भीषण आग में सर्विस सेंटर में खड़ी छह टाटा मैजिक समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. वहां मौजूद कर्मचारी और ग्रामीण भी आग पर काबू पाने की कवायद में जुटे रहे. मौके पर मौजूद सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने वहां खड़ी नई ट्रकों को वहां से हटाया.
आग से अभी तक 15 से 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग पर काबू होने के बाद सही नुकसान का अनुमान हो पाएगा. गनीमत ये रही कि आग से बगल में स्थित एजेंसी और शोरूम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
यूपी: नवजात बेटी की मौत से दुखी मां ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दी
मथुरा: ताजमहल देखने जा रहे एक ही परिवार के आठ लोगों की सड़क हादसे में मौत
यूपी: संतों ने कहा, शिवसेना प्रमुख अयोध्या को 'अखाड़ा' न बनाएं, मुस्लिम भी खफा