गोरखपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कई बच्चों की मौत को सरकार जनित ‘राष्ट्रीय त्रासदी’ करार दिया है. शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को इस घटना के दोषियों का बचाव करने के बजाय उन पर कार्रवाई करनी चाहिए.
हमें ऐसा 'न्यू इंडिया' नहीं चाहिए: राहुल गांधी
राहुल ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बीते 10-11 अगस्त को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय त्रासदी है. यह हिन्दुस्तान के स्वास्थ्य सेवा तंत्र की हालत को जाहिर करती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 'न्यू इंडिया' की बात करते हैं. हमें ऐसा 'न्यू इंडिया' नहीं चाहिए...हमें वह इंडिया चाहिए जिसमें अस्पताल चलें, जिसमें गरीब लोग अपने बच्चों को अस्पताल ले जाएं और खुशी से लौटें.’’
दोषियों को बचाने के बजाय कार्रवाई करें सीएम योगी: राहुल गांधी
अपने दौरे के दौरान इंसेफेलाइटिस से मरे बच्चों के परिजन से मुलाकात का जिक्र करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि काफी परिवारों ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से उनके बच्चों की मृत्यु हुई. यह काफी स्पष्ट है कि यह सरकार की बनाई त्रासदी है. राहुल ने कहा कि सरकार और उसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस त्रासदी के दोषियों को बचाने की बजाय उन पर कार्रवाई करें.
बारिश की वजह से बीआरडी मेडिकल कॉलेज नहीं जा सके राहुल गांधी
इसके पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पिछले दिनों गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना में अपने बच्चों को खो चुके परिजनों से उनके घर पर जाकर मुलाकात की. हालांकि बारिश होने की वजह से वह मेडिकल कॉलेज नहीं जा सके. राहुल ने बागा गाढ़ा गांव के ब्रह्मदेव यादव के घर जाकर सांत्वना दी. यादव के दो जुड़वां बच्चों की उस घटना में मौत हुई थी. उसके बाद वह मालाओं गांव, बांस गाव के बसौली खुर्द और खुटहन खजनी गांव गए. मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त की.