गोरखपुर: आकर्षण का केंद्र बना हुआ है लाइट एंड साउंड शो, कराता है नाथ पंथ की अद्भुत महिमा के दर्शन
भीम सरोवर पर आयोजित होने वाला लाइट एंड साउंड शो यहां आने वाले श्रद्धालुओं को नाथ पंथ और गुरु गोरक्षनाथ की महिमा का अद्भुत दर्शन कराता है.
गोरखपुर: गोरखपुर गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर के भीम सरोवर के अंदर लाइट एंड साउंड शो अब यहां श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लाइट एंड साउंड शो भीम सरोवर के अंदर पानियों के ऊपर चलता है वह सरोवर के किनारे बैठ श्रद्धालु इसको देखते हैं. इस लाइट एंड साउंड कार्यक्रम के द्वारा गुरु गोरक्षनाथ के जीवनी के बारे में विस्तार से बताया गया है कि आखिर गुरु गोरक्षनाथ अपने जीवन काल में किस तरह के चमत्कार किए.
40 मिनट के इस लाइट एंड साउंड कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए काफी दिलचस्प रहता है अब लाइट एंड साउंड कार्यक्रम गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में प्रत्येक दिन सांयकाल श्रद्धालुओं के लिए चलाया जाता है. अब यहां जब भी कोई श्रद्धालु आता है तो बिना यह लाइट एंड साउंड का कार्यक्रम देखे बिना नहीं जाता. लाइट एंड साउंड कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से भी बनाया गया था जो अब श्रद्धालुओं को गुरु गोरक्षनाथ के जीवन के बारे में जानकारी दे रहा है.
300 लोग एक साथ बैठकर लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ उठा सकते हैं. इस शो की अवधि 40 मिनट की होगी. 33 फीट के वाटर स्क्रीन पर दर्शक उठाएंगे इसके साथ ही वे नाथ पंथ की महिमा के अद्भुत दर्शन भी कर सकेंगे.
शो देखने के लिए 50 रुपए का टिकट लेना होगा. वरिष्ठ नागरिकों को 5 रुपए की छूट मिलेगी. वहीं बच्चों और विकलांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. शो में हरीश भिमानी ने आवाज दी है. इसके पहले वे महाभारत सीरियल में अपनी आवाज के जादू बिखेरकर दर्शकों को आकर्षित कर चुके हैं.
प्याज़ के ऊंचे दाम से फीकी पड़ी थाली, घर की खपत के हिसाब से खरीद में हुई कमी
पुलिस रिफॉर्म से ज़्यादा पुलिसिंग के तरीके में रिफॉर्म की ज़रूरत मानते हैं गृह मंत्री अमित शाह
भारत और जापान के बीच पहली 2+2 वार्ता आज, रणनीतिक साझेदारी का दायरा बढ़ाने पर होगी बात