गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्रों का कहना है कि वह पिछले कई दिन से किसी बात को लेकर परेशान था. वह सोमवार को परीक्षा में भी शामिल नहीं हुआ था.
गोरखपुर: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि सुमित सिद्धार्थ एमबीबीएस फोर्थ इअर का छात्र था. उसने हास्टल के कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
प्राचार्य गणेश कुमार ने बताया कि सुमित 2014 बैच का एमबीबीएस छात्र था और लखनऊ का रहने वाला था. उसके माता पिता को सूचित कर दिया गया है. कुमार ने बताया कि सुमित नए हॉस्टल में रहता था. ऐसा लगता है कि अत्यधिक डिप्रेशन की वजह से उसने यह कदम उठाया.
नगर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि सुमित के साथी छात्रों का कहना है कि वह पिछले कई दिन से किसी बात को लेकर परेशान था. वह सोमवार को परीक्षा में भी शामिल नहीं हुआ था. सिंह ने बताया कि सुमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि पिछले साल बीआरडी मेडिकल कॉलेज बच्चों की मौत को लेकर विवादों में था. आरोप है कि ऑक्सीजन सप्लाई रूकने की वजह से कई बच्चों की मौत हो गई थी. इसे लेकर योगी सरकार की जमकर आलोचना हुई थी.