गोरखपुर नगर निगम चुनाव रिजल्ट 2017: गोरखपुर नगर निगम के मेयर पद की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित है. यहां कुल 70 वार्ड हैं. गोरखपुर सीएम योगी का कर्मक्षेत्र है और बीजेपी का गढ़ माना जाता है.इस जिले में 8 नगर ​​पंचायत हैं.

 मेयर के रुझान/नतीजे

उम्मीदवार की पार्टी आगे आखिरी नतीजे
बीजेपी(सीताराम) 0 01
बीएसपी 00 0
कांग्रेस 00 0
एसपी 00 0
अन्य 0 0

पार्षदों के रुझान/नतीजे

कुल पार्षदों की संख्या-70
पार्टी आगे जीते कुल
बीजेपी 00 28 28
बीएसपी 00 04 04
कांग्रेस 00 02 02
एसपी 00 19 19
अन्य 00 17 17
गोरखपुर नगर निगम चुनाव रिजल्ट LIVE अपडेट:
  • गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार सीताराम आगे चल रहे है. 16 में से 11 नगर निगम सीटों पर बीजेपी आगे, 5 सीटों पर बीएसपी आगे.
  • वॉर्ड नंबरल25 तुर्कमानपुर से बसपा प्रत्याशी समा यासमीन ने निर्दल प्रत्यासी भोनू मुस्तफा को हराया.
  • वार्ड नंबर 49 से सपा से इरशाद अहमद जीते, वार्ड नंबर 61 से सपा प्रत्याशी संजय यादव जीते.
  • वार्ड नंबर 35 बीजेपी प्रत्याश आशा देवी जीतीं.
  • वार्ड नंबर 65 बीजेपी पार्षद प्रत्याशी चंद्रप्रकाश सिंह उर्फ गोली सिंह 188 वोटों से विजयी.
  • वार्ड नंबर 66 मुफ्तीपुर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउल इस्लाम 1029 मतों से जीते.
  • वार्ड नंबर 52 समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी असलम उर्फ सन्नू हुए विजयी.
  • वार्ड नंबर 42 से बीजेपी प्रत्याशी मनोज जायसवाल 1442 वोटों से विजयी.
  • वार्ड नं0 33 से आशा खातून,सपा ने सायरा बानो बसपा को हराया 2599 वोट पाए.
  • दोपहर 1 बजे तक का रुझान- कुल 16 सीटों में से बीजेपी 13 सीटों और बीएसपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
  • आपको देखने में लग रहा है कि सपा, बसपा और कांग्रेस अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि सच्चाई है कि ये सब एक दूसरे के रिश्तेदार बन कर लड़ रहे हैं: दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम, उत्तर प्रदेश
  • सभी 16 नगर निगम सीटों के रुझान आए, 13 सीटों पर बीजेपी आगे, 3 ,सीटों पर बीएसपी आगे चल रही है.
  • सभी 16 नगर निगम सीटों के रुझान आए, 14 सीटों पर बीजेपी आगे, फिरोजाबाद पर एसपी और सहारानपुर में बीएसपी आगे.
  • 14 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, वहीं  फिरोजाबाद सीट पर सपा उम्मीदवार आगे चल रही है. राज्य में 16 नगर निगम सीटें हैं.
  • 70 में से 2 वार्ड में बीजेपी आगे चल रही है.  बाकि पार्टियों का अबतक खाता भी नहीं खुला.
  • 16 में  से 10 नगर निगम सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.
  • गोरखपुर से बीजेपी के सीताराम आगे चल रहे हैं. अब तक राज्य में बीजोपी को 6-0 से बढ़त मिलती नजर आ रही है.
  • 16 नगर-निगम और निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. 10 से 15 मिनट में पहला रुझान सामने आएगा. गोरखपुर सीएम योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है.