गोरखपुरः पुलिस ने 15 हजार के ईनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है. दस माह पूर्व हुई लूट की वारदात में शामिल रहे इस लुटेरे की पुलिस को काफी दिनों से तलाश रही है. ये शातिर लुटेरा गैंगेस्‍टर में भी वांछित रहा है. फरवरी माह में लूट की वारदात को अंजाद देने के बाद से ही वो फरार चल रहा था. सहजनवां पुलिस ने गुरुवार की रात उसे गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस लाइंस सभागार में एसपी नार्थ रोहित सिंह सजवाण ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सहजनवां पुलिस जुड़ियान निवासी इनामी लुटेरे अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ टिंकू की तलाश में थी. मुखबीर से सूचना मिली कि वो सहजनवां में एक रेस्टोरेंट के पास खड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.


एसपी के अनुसार वह फरवरी माह में सहजनवां में हिंदुस्तान हेचरी के चालक से हुई 1.20 लाख रुपये की लूट में टिंकू शामिल था. उसके ऊपर डकैती और लूट के तीन केस पहले से दर्ज हैं. उन्‍होंने बताया कि लुटेरा अभिषेक श्रीवास्‍तव हिंदुस्‍तान हेचरी में ड्राइवर रहा है. उसे रुपए ले जाने की सूचना पहले से थी. गैंग के सरगना को रुपए ले जाने की जानकारी दी थी. अपनी ही कंपनी के रुपए को लुटवाने के लिए उसे रकम में से हिस्‍सा मिलना था.


लुटेरे अभिषेक ने बताया कि उसे बताया गया था कि 1.20 लाख रुपए की है. उस आधार पर उसे उसके हिस्‍से का 20 हजार रुपए उसके साथी लुटरों ने दे दिया. पकड़े गए लुटेरे अभिषेक ने बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि लूट 5 लाख रुपए की थी. उसके साथियों ने उसके साथ धोखा किया. जब दूसरे दिन अखबार पढ़ा, तो उसे इस बात की जानकारी हुई कि लूट 1.20 लाख रुपए की नहीं, बल्कि पांच लाख रुपए की है.