गोरखपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रामप्रवेश राजभर और उसके चचेरे भाई विशाल गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों की निशानदेही पर उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक रामप्रवेश बाइक चोर गैंग का सरगना है और पिछले कुछ सालों से चोरी की बाइक खरीदने और बेचने का काम करता है.


सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने बताया कि शाहपुर पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ बाइक चोर चोरी की मोटरसाइकिल से बिछिया की तरफ से मोहद्दीपुर की तरफ जाने वाले हैं. पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग मोहद्दीपुर पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी कर ली. कुछ देर बाद ही दो मोटरसाइकिल सवार आते हुए दिखाई दिए.


मुखबीर ने दोनों की ओर इशारा किया. पुलिस ने घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार युवकों को पकड़ लिया. पकड़े गए युवकों से गाड़ी का कागजात मांगा गया. वे आनाकानी करने लगे. कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों टूट गए और चोरी की बाइक होने की बात स्वीकार कर ली. उन्होंने बताया कि इस बाइक को दूसरे जिले से चोरी करके लाते हैं और यहां बेच देते हैं.


पुलिस की मानें तो गोरखपुर के शाहपुर थाना इलाके के जंगल तुलसीराम बिछिया खजुरिया का रहने वाला रामप्रवेश राजभर बाइक चोर गैंग का सरगना है. उसका चचेरा भाई शाहपुर के गायत्री नगर का रहने वाला विशाल गौड़ उसके गैंग का सदस्य है. पुलिस के मुताबिक रामप्रवेश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का महानगर अध्यक्ष है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 41/411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.


पुलिस ने करीब 2 साल पहले भी लूट के संदेह में रामप्रवेश राजभर को हिरासत में लिया था. शाहपुर क्षेत्र के पादरी बाजार में 11 सितंबर 2017 को ईस्टर्नपुर चौराहे पर गेना देवी नाम की महिला से एक लाख की लूट हुई थी. लूट के संदेह में पुलिस ने रामप्रवेश राजभर को उठाया था. उसे बाद में सुबूत के अभाव में थाने से ही निर्दोष बता कर छोड़ दिया गया था.