गोरखपुरः पुलिस ने मुठभेड़ में पच्चीस हजार के ईनामी बदमाश को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. बदमाशों के पास से तीन तमंचा-कारतूस और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस को फरार ईनामी बदमाश की काफी दिनों से तलाश थी. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश भागने में सफल हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
सीओ क्राइम/सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन्स सभागार में घटना का खुलासा करते हुए ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पच्चीस हजार रुपए का ईनामी बदमाश परवेज अंसारी शाहपुर के चारफाटक के पास चार साथियों के साथ आने वाला है.
इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, तो दो मोटरसाइकिल पर सवार छह युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायर कर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पच्चीस हजार के ईनामी बदमाश परवेज अंसारी शाहपुर इलाके के धर्मपुर का रहने वाला है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में मारपीट, गुण्डा एक्ट गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने, आर्म्स एक्ट के तहत कई अन्य धाराओं में मुकदमें दर्ज है. उसके ऊपर गैंगेस्टर भी लगा हुआ है. पुलिस को इसकी हत्या के प्रयास, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत शाहपुर थाने में दर्ज तीन मुकदमों में तलाश थी. ये काफी दिनों से वांछित चल रहा था.
उन्होंने बताया कि इसके अन्य चार साथियों की पहचान शाहपुर के शिवपुर साहबाजगंज के रहने वाले विक्की सोनकर, शाहपुर के राप्तीनगर फेज-4 निवासी जस्सू जायसवाल, राजघाट के मदरसा चौराहा के सिराज और खोराबार के कांशीराम आवास कालोनी के सुल्तान के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस को तीन तमंचा क्रमशः 32, 12 और 315 बोर और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है. एक बदमाश शाहपुर के जंगल मातादीन ज्ञानपुरम का रहने वाला छोटू अंसारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.