गोरखपुरः परिचित को फंसाने के फेर में डायल-100 पर मुख्यमंत्री को खतरे की साजिश रचने की झूठी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मनोज मिश्रा है. रुपए और अन्य लेनदेन के विवाद में उसने अपने परिचित को फंसाने के लिए झूठी सूचना दी थी. एसएसपी ने मामले का खुलासा किया.
एसएसपी डा. सुनील गुप्ता ने बताया कि आरोपी मनोज मिश्रा पुत्र भूतनाथ मिश्रा गोरखपुर के बेलघाट के सिधवना का रहने वाला है. वो फिलहाल गोरखपुर के खोराबार में रह रहा है. उसने अपने विपक्षी लक्ष्मण यादव को फंसाने के लिए डायल 100 पर झूठी सूचना दी थी.
उसने बताया कि था कि लक्ष्मण यादव मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई खतरा उत्पन्न कर सकता है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने लक्ष्मण यादव को भी हिरासत में लिया. सारी बातें सामने आने पर प्रारम्भिक जांच में पता चला कि कॉलर ने झूठी सूचना दी थी.
इस पर उसके खिलाफ मुकदमा आईपीसी की धारा 353, 507 के तहत दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. प्रारम्भिक जांच में लक्ष्मण यादव शामिल होने का कोई सुबूत नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पहले कितने मुकदमें दर्ज हैं इसकी जांच की जा रही है.
ये दोनों पहले साथ में काम करते थे. फिलहाल सुरक्षा में किसी भी प्रकार के कोई खतरे की कोई बात नहीं थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं. हमारी स्वाट और सर्विलांस टीम ने दो घंटे के अंदर इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की है.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जिस तरह से तत्परता दिखाई है. उससे इस मामले में झूठी सूचना की कहानी का पर्दाफाश हो गया. वहीं आरोपी युवक को इस तरह का मजाक भी महंगा पड़ गया. उसे इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.