गोरखपुरः दावत के दौरान छह दिन पहले हुई दो बदमाशों की हत्‍या के बाद उठा गैंगवार का संदेह खत्‍म हो गया है. शराब और कबाब के बीच हुई दावत के दौरान ही दोनों बदमाशों की रंजिशवश सा‍थियों ने ही सिर में गोली मारकर हत्‍या कर दी थी. उसके बाद सभी सात आरोपी वहां से फरार हो गए थे. गोरखपुर पुलिस ने आज 25-25 हजार रुपए के ईनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर हत्‍याकांड का पर्दाफाश कर दिया. पांच अन्‍य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.


गोरखपुर के एसएसपी डा. सुनील गुप्‍ता ने पुलिस लाइन्‍स सभागार में मंगलवार को घटना का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि क्राइम ब्रांच और स्‍वाट टीम ने मोहद्दीपुर ओवरब्रिज के पास से मंगलवार को 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है.


एसएसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि रंजिशन दोनों बदमाशों ने 23-24 जनवरी की रात शाहपुर इलाके के कौवाबाग के पास एक खाली मकान में दावत के दौरान अपने साथी कुशीनगर के रमेश यादव और देवरिया के रहने वाले अरविंद सिंह उर्फ रानू की सिर में गोली मारकर हत्‍या कर दी थी. उनके बीच जमीन के रुपए को लेकर भी विवाद रहा है.


बूथ अध्यक्षों के बीच पहुचेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सीधे संवाद में देंगे जीत के मंत्र


एसएसपी ने बताया कि घटना के मुख्‍य आरोपी गोरखपुर के गगहा के रहने वाले दुर्गेश यादव उर्फ शेरू और बेलीपार के रहने वाले राशिद खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शेरू ने बताया कि वे संदीप यादव, मनीष साहनी, नवनीत मिश्रा उर्फ लकी, अंगेश सिंह और बृजेश यादव उर्फ मंटू, के साथ दावत कर रहे थे.


उसी दौरान रमेश और रानू वहां पर आ गए और मारपीट करने लगे. जिस कारण उसने साथियों के साथ मिलकर दोनों को गोलियों से भून दिया. एसएसपी डा. सुनील गुप्‍ता ने बताया कि दोनों बदमाशों के ऊपर भी कई मामले दर्ज रहे हैं.


प्रियंका गांधी भी अब कांग्रेस को नहीं बचा पाएंगी, राहुल राजनीति में फ्लॉप हैं- सुरेश राणा


दुर्गेश यादव ने बताया कि उसकी पहले से ही दोनों से रंजिश चल रही थी. उसी दौरान वहां पर रमेश और रानू भी पहुंच गए और मारपीट करने लगे. उसने बताया कि दोनों ने पहले ही उनके ऊपर जानलेवा हमला किया था. उनसे जमीनी रंजिश भी चल रही थी. उसे डर था कि अगर वो उसे छोड़ देगा, तो दोनों उसे ही मार देंगे. इसी वजह से उन लोगों ने मिलकर दोनों की गोली मारकर हत्‍या कर दी.


एसएसपी डा. सुनील गुप्‍ता ने बताया कि आरोपियों के पास से हत्‍या में प्रयुक्‍त दो अदद पिस्‍टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. उन्‍होंने बताया कि पुलिस को घटना में शामिल पांच अन्‍य आरोपियों देवरिया के संदीप यादव, गोरखपुर के मनीष साहनी, नवनीत मिश्रा, बृजेश यादव और अंगेश सिंह की तलाश कर रही है.