गोरखपुरः समाजवादी पार्टी से गोरखपुर के सांसद इं. प्रवीण निषाद ने सूबे के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधा है. आरक्षण के मुद्दे पर तीखा प्रहार करते हुए उन्‍होंने कहा कि वो वास्‍तव में क्षत्रिय हैं, तो निषादों को आरक्षण देने का किया गया अपना वादा निभाएं.


सपा सांसद प्रवीण निषाद टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष स्‍व. जमुना निषाद की पुण्‍यति‍थि पर आयोजित आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्‍होंने कहा कि आज स्‍व. जमुना निषाद की पुण्‍यति‍थि है. वे उन्‍हें श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पर आए हैं. लौह पुरुष स्‍व. जमुना निषाद की हत्‍या की सीबीआई जांच की मांग करते हैं. उन्‍होंने आरक्षण के मुद्दे पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा किया गया वादा याद दिलाया.

उन्‍होंने कहा कि दो जुलाई 2015 को उन्‍होंने निषाद समुदाय के लोगों से वायदा किया था कि निषादों हम आपको आरक्षण जरूर देंगे. लेकिन, आज वे मुख्‍यमंत्री हैं और दो साल की सरकार होने के बावजूद उन्‍होंने पूर्व में किया गया वादा पूरा नहीं किया है. वो अपना वायदा भूल गए. पूर्व की सरकार में जो शासनादेश जारी हो चुका है, उसे वर्तमान शासन और प्रशासन निष्क्रिय करने का कार्य कर रही है.


प्रवीण निषाद ने कहा कि हम उन्‍हें याद दिलाना चाहते हैं कि उन्‍होंने वादा किया था कि ‘’रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर, वचन न जाई.’’ तो अगर आप वास्‍तव में क्षत्रिय हैं, तो अपना वायदा पूरा करें. सपा से गोरखपुर के सांसद प्रवीण निषाद निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डा. संजय निषाद के पुत्र हैं. उन्‍होंने योगी आदित्‍यनाथ के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद सपा के टिकट पर उनके द्वारा खाली हुई सीट पर बीजेपी प्रत्‍याशी उपेन्‍द्र दत्‍त शुक्‍ल के खिलाफ चुनाव में 22,500 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल कर बड़ा उलटफेर किया था.