एक्सप्लोरर
Advertisement
गोरखपुरः दिवाली के पहले बाजार में मीठे जहर की दस्तक, तेरह क्विंटल मिलावटी मावा और सवा दो क्विंटल रसगुल्ला बरामद
50-50 किलो की 26 टोकरी में रखा गया ये मावा देखने में ही गुणवत्ता में काफी खराब लग रहा है. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि त्योहार को देखते हुए ये बरामदगी की गई है. अभी तक कोई दावेदार सामने नहीं आया है.
गोरखपुरः दिवाली के पहले नकली मिठाई के कारोबारियों ने किस तरह से बाजार को मीठे जहर से पाट दिया है, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. आप बाजार से मिठाई खरीदने जा रहे हैं, तो अपनी सेहत को लेकर भी सावधान हो जाइए. कहीं ऐसा न हो कि बाजार कि त्योहार पर बाजार से खरीदा गया ये जहर जानलेवा बन जाए. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गोरखपुर की खाद्य विभाग की टीम ने भारी मात्रा में मिलावटी मावा और रसगुल्ला बरामद किया है.
गोरखपुर के खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को 4 बजे के करीब रेलवे बस स्टेशन और कचहरी बस स्टेशन समेत तीन जगहों पर छापा मारा. टीम ने कानपुर, गाजीपुर, इलाहाबाद औरह बनारस से बसों से भारी मात्रा में आने वाले खोआ (मावा) को बरामद किया है. 50-50 किलो की 26 टोकरी में रखा गया ये मावा देखने में ही गुणवत्ता में काफी खराब लग रहा है. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि त्योहार को देखते हुए ये बरामदगी की गई है. अभी तक कोई दावेदार सामने नहीं आया है.
उन्होंने बताया कि बाजार में मिलावटी मिठाईयां न पहुंचे, इसलिए हमारी टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. आज भोर में बसों से उतरने वाले कुल 26 टोकरी में 13 क्विंटल मावा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 15 डिब्बों में सवा दो क्विंटल सफेद छेने के रसगुल्ले भी बरामद हुए है. ये रसगुल्ले भी मावा की तरह ही मिलावटी लग रहे हैं. हर डिब्बे में 15 किलो रसगुल्ले हैं.
उन्होंने बताया कि ये सारा माल वे कार्यालय पर ले जाएंगे. ये सारी खेप मिलावटी लग रही है. इसके दावेदार नहीं आएंगे, तो इसे नमूना लेने के बाद नष्ट करा दिया जाएगा. इसके दावेदार आ जाते हैं, लिखा-पढ़ी करने के बाद इस माल को नष्ट कराया जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion