गोरखपुर: 24 मार्च को टेरर फंडिंग के मामले में एटीएस ने मुकेश को भी गिरफ्तार किया था. करीब चार महीने पहले टेरर फंडिंग के मास्टरमाइंड रमेश शाह ने मुकेश को किराए पर मकान दिलाया था. गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के झरना टोला टीचर्स कालोनी में रहने वाले रामजी पाठक बैंक से सेवानिवृत्त प्रबंधक हैं. वे पत्नी अतरवासी पाठक और परिवार के साथ रहते हैं. उनके मकान के निचले हिस्से में कई किराएदार हैं. मुकेश भी यहीं रहता था.
रमेश ने बताया था कि मुकेश गोपालगंज बिहार का रहने वाला है और उसके मार्ट में काम करने के लिए वहां पर आया है. रमेश शाह ने दो शादियां की है. दोनों पत्नियों के झगड़े के कारण उसकी पहली पत्नी पिछले तीन-चार साल से रामजी पाठक के यहां किराए पर रहती है.
गोरखपुर: पड़ोसियों को नहीं हो पा रहा यकीन कि टेटर फंडिंग का मास्टरमाइंड है रमेश शाह
रमेश शाह कभी कभार ही वहां पर आता रहा है. मुकेश जिस कमरे में रहता रहा है उसका 1600 रुपए किराया भी रमेश शाह ही उठा रहा था. रामजी पाठक के मुताबिक छह-सात माह पहले मुकेश गोपालगंज से यहां पर रहने के लिए आया था.
उसके व्यवहार और रमेश शाह के कहने पर उन्होंने उसे कमरा दे दिया था. 24 मार्च की भोर में जब सादी वर्दी में आए पुलिसवालों ने छापा मारा, तो मुकेश अपने कमरे में सो रहा था. पुलिसवाले उसे उठाकर ले गए. दूसरे दिन उन्हें पता चला कि वो टेरर फंडिंग और देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा है.
गोरखपुर टेरर फंडिंग नेटवर्क का सरगना निकला 28 साल का लड़का, एटीएस ने किया गिरफ्तार
हालांकि उसके बगल में ही 25 दिन से लापता रमेश शाह का भी कमरा है. जिसमें रमेश की पहली पत्नी और उसके बच्चे रहते हैं. रामजी पाठक की पत्नी अतरवासी पाठक ने बताया कि मुकेश का बात-व्यवहार काफी अच्छा रहा है. उन लोगों को कभी भी इस बात की भनक नहीं लगी कि वो देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है.
उसके बारे में जानकर वे भी सकते में आ गए. उन्हें पता ही नहीं चला कि वो ऐसे काम कर रहा है. रमेश शाह ने बताया कि था कि वो उनके मार्ट में काम करने के लिए गोपालगंज से यहां पर आया है. उन्हीं कि कहने पर उन लोगों ने उसे कमरा दिया था.
पाकिस्तानी मदद की बदौलत नसीम और अरशद ने गोरखपुर में खड़ा किया था साम्राज्य
अतरवासी देवी ने ही बताया कि रमेश की दो शादी हुई हैं. उसकी दोनों पत्नियों में खटपट होने के कारण पहली पत्नी उनके यहां किराए पर रहती रही है. वो भी इस घटना के बाद से मायके चली गई. मुकेश, रमेश शाह के कहने पर लोगों को मोटिवेट कर उनके फर्जी खाते खुलवाता था. उन्हीं खातों में रुपए मंगाए जाते थे और फिर उन रुपयों को निकाल लिया जाता था.
उसके बदले में खाता संचालित करने वालों को कुछ रुपए कमीशन दे दिया जाता रहा है. मुकेश ने भी तीन से चार माह में ही इतने रुपए कमा लिए थे कि उसने चार पहिया गाड़ी खरीदकर उसमें कोल्डड्रिंक का व्यापार करने का प्लान बनाया था.
एटीएस ने किया लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ‘टेरर फंडिंग’ गिरोह का पर्दाफाश, 10 लोग गिरफ्तार
एटीएस ने उस गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन, इसके पहले ही रमेश को इसकी भनक लग गई और वो अंडरग्राउंड हो गया. यूपी एटीएस अब उन लोगों को तलाश कर रही है जिनके फर्जी खातों के माध्यम से टेरर फंडिंग के इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था.
टेरर फंडिंग: गरीब लोगों के बैंक खातों में मंगाए जाते थे पैसे, दिया जाता था कमीशन
एबीपी न्यूज़
Updated at:
22 Jun 2018 12:29 PM (IST)
24 मार्च को टेरर फंडिंग के मामले में एटीएस ने मुकेश को भी गिरफ्तार किया था. करीब चार महीने पहले टेरर फंडिंग के मास्टरमाइंड रमेश शाह ने मुकेश को किराए पर मकान दिलाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -