गोरखपुर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को एक बार फिर एक सूत्र में बांध दिया है. लोग अपने तरीके से शहीद और उनके परिजनों के लिए आगे आ रहे हैं. गोरखपुर के एक डॉक्टर ने भी इस आतंकी हमले के बाद एक प्रण लिया है. वे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद के परिवार का हर इलाज आजीवन अपने नर्सिंगहोम में निःशुल्क करेंगे.
गोरखपुर के तारामंडल पर स्थित शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. शिव शंकर शाही ने नर्सिंगहोम में डॉक्टर, कर्मचारी, मरीज और उनके तीमारदारों के साथ मिलकर पुलवामा शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया.
इस दौरान उन्होंने सभी के सामने ये प्रण लिया कि वे देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले किसी बजी शहीद के परिजनों यानी कि माता-पिता, भाई, पत्नी और बच्चों का इलाज अपने नर्सिंगहोम में निःशुल्क करेंगे. उनके इलाज के अलावा भी हॉस्पिटल परिवार उनकी हर सम्भव मदद करेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना प्रेरणास्रोत मानने वाले डा. शिव शंकर शाही उनसे काफी प्रभावित भी हैं. उन्होंने अपने नर्सिंगहोम का उद्घाटन भी उनके ही हाथों से कराया है.
गोरखनाथ चिकित्सालय की तरह ही वे अपने अस्पताल में आने वाले गरीब और जरूरतमंदों कर निःशुल्क इलाज की व्यवस्था भी करते हैं. कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपने चिकित्सालय में भर्ती के गरीब बच्चे के दिल में छेद के सफल ऑपरेशन के लिए उसे दिल्ली भेजने की व्यवस्था भी की थी.
इसके अलावा वे हमेशा सड़क पर दुर्घटना कर शिकार और बीमार पड़े लोगों का इलाज कराने के लिए भी मशहूर हैं. वे अपनी डॉक्टरों और कर्मचारियों की टीम भेजकर ऐसे लोगों को अपने नर्सिंगहोम में ले आकर ठीक होने तक उनका निःशुल्क इलाज करते हैं.
डा. शिव शंकर शाही शहीदों के परिजनों के लिए एक बार फिर आगे आए हैं. ऐसे में उनकी हर ओर प्रशंसा हो रही है. शहर के लोग उनके जज्बे को सलाम भी कर रहे हैं.