एक्सप्लोरर
Advertisement
गोरखपुर: किशोर दा के जन्मदिन पर अनोखा रिकार्ड, चौदह साल के आभास ने चार घंटे तक मैलोडिका पर बजाए उनके 100 गाने
मेलोडिका मुंह से फूंककर बजाया जाने वाला एक यंत्र है. आभास ने लगातार 4 घंटे इसे बजाकर अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. इसे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के लिए भेजा जाएगा.
गोरखपुरः बॉलीवुड की अनोखी आवाज किशोर कुमार के गाने आज भी लोगों की मन में ताजगी ला देते हैं. जब भी उनके गाने आज भी कहीं सुनाई देते हैं, लोग खुद-ब-खुद गुनगुनाने लगते हैं. ऐसी आवाज के सरताज किशोर दा आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन, उनके अनोखे प्रशंसक आज भी उन्हें दिलों में जिंदा रखे हुए हैं. ऐसे ही एक प्रशंसक आभास ने किशोर कुमार की 90वीं जयंती पर उनकी याद में अनोखा रिकार्ड बनाया है. आभास ने चार घंटे तक लगातार किशोर कुमार के गीतों पर 100 गाने मैलोडिका पर बजाकर अनोखा रिकार्ड बनाया है.
गोरखपुर के झारखण्डी कालोनी के रहने वाले 14 साल के आभास खोराबार के सेंट जोसेफ स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र हैं. किशोर कुमार के बड़े फैन और 22 साल से किशोर कुमार की याद में किशोर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में उनका जन्मदिन मनाते चले आ रहे कलाकार, गायक और आरजे अनुराग सुमन और दीप्ति अनुराग के दोनों बेटे 14 साल के अभास और नौ साल के आर्नव दोनों कलाकार हैं. आभास बताते हैं कि उनके पिता ने उन्हें अच्छे नंबर आने पर मैलोडिका गिफ्ट में दिया था. तभी से वे इसे कई समारोहों में बजाते चले आ रहे हैं.
अलीनगर के अग्रवाल भवन में आयोजित किशोर दा की 90वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में आभास ने 12 बजे से किशोर कुमार के 100 गाने पर मैलोडिका बजाना शुरू किया. नॉनस्टाप किशोर कुमार के गीतों पर मैलोडिका बजाते हुए आभास ने 4 बजकर 10 मिनट तक इस लक्ष्य को पूरा कर लिया. इस आयोजन की लगातार हुई वीडियो रिकार्डिंग को इंडिया बुक रिकार्ड में दर्ज करने के लिए भी भेजा जाएगा. आभास ने मुंह से फूंककर बजाए जाने वाले इस यंत्र को लगातार बजाने के लिए एक महीने तक रियाज किया. आभास ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. किशोर कुमार के वे बड़े फैन हैं. उन्होंने बताया कि ये रिकार्ड इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराने का लक्ष्य है. ऐसा रिकार्ड पहले नहीं बना है.
आभास के पिता अनुराग सुमन और उनकी मां दीप्ति अनुराग ने बताया कि 100 गाने आभास ने किशोर दा के मैलोडिका पर बजाए हैं. ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि 14 साल के बच्चे ने लगातार 100 गाने 4 घंटे 10 मिनट में बजाए हैं. किशोर दा के हर तरह के गाने इसके अंदर रहे हैं. हिन्दी हो चाहें बांग्ला हो. ये सारे गाने बजाकर आभास ने किशोर दा को बर्थडे गिफ्ट दिया है. आभास भी किशोर दा का ही नाम है. ये एक हमनाम उनके शिष्य की तरफ से उन्हें प्यारा सा तोहफा है.
किशोर कुमार के बड़े प्रशंसक परिवार ने किशोर कुमार की यादों को खूबसूरती से संजोकर रखा है. वे हर साल किशोर कुमार का जन्मदिन तो मनाते ही हैं. इसके साथ ही वे इस किशोर कुमार को भगवान की तरह पूजते भी हैं. ऐसे में आभास का ये रिकार्ड उसे म्यूजिक की दुनिया की नई बुलंदियों तक ले जाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion