एक्सप्लोरर
गोरखपुर: बैठक में दिखे सीएम योगी के कड़े तेवर, बिजली विभाग के तीन अधिकारी निलंबित
गोरखपुर के एनेक्सी भवन में हुई बैठक में उस समय हड़कंप मच गया, जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली विभाग के तीन अधिकारियों को खराब केबिल बिछाने के मामले में निलंबित करने का आदेश दिया.
गोरखपुरः गोरखपुर जिले की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवर देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सीएम योगी ने जहां अधिकारियों को कार्य में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए. तो वहीं सख्त लहजे में अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनता के बीच जवाबदेही को ध्यान में रखते हुए पूरा करने के निर्देश दिए. गोरखपुर के एनेक्सी भवन में हुई बैठक में उस समय हड़कंप मच गया, जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली विभाग के तीन अधिकारियों को खराब केबिल बिछाने के मामले में निलंबित करने का आदेश दिया.
सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन सभागार में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने अंडरग्राउंड केबिल बिछाने के कार्य में शिकायत को अति गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के जेई अरुण चौधरी, एसडीओ प्रत्यूष बल्लभ और अधिशासी अभियंता एके सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया. इसके साथ ही संबंधित फर्म के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये. उन्होंने मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि वे ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता की जांच कराने के साथ ही टोलफ्री नम्बर पर जन समस्याओं को सुने और उसका त्वरित निराकरण कराएं.
भू-माफियाओं पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करते हुए उसकी नियमित मानीटरिंग की जाए. कोई स्टीमेट रिवाइज नहीं होना चाहिए. कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी. कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें. किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हो और भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. हर थाने पर एण्टी रोमियो टीम गठित की जाए.
अवैध शराब, अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई
अवैध शराब, अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए सरकारी शराब की दुकानों की भी आकस्मिक चेकिंग की जाए. इसके साथ ही तस्करी करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि सड़क और चौराहों पर स्टैंण्ड के नाम पर अवैध वसूली नहीं होनी चाहिए. महिला सुरक्षा के प्रति पूरी सजगता और तत्परता के साथ समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. जेल की संयुक्त विजिट प्रतिमाह की जाए. डायल 100 के वाहन को रूटचार्ट के अनुसार संचालित करें, जिससे कहीं भी अपराधिक गतिविधियां और अनैतिक कार्य नहीं होने पाए.
सड़कें अतिक्रमण मुक्त बनाने पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कें अतिक्रमण मुक्त होनी चाहिए. ठेले वालों को व्यवस्थित पुर्नवास के लिए स्थान निर्धारित कर व्यवस्था किया जाए. जिससे उनकी आजीविका चल सके. उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा के दौरान सीएमओ को निर्देश दिये कि वे स्वच्छता कार्यक्रम के प्रति जनजागरूकता लाएं. क्योंकि इस पूरे अभियान की सबसे बड़ी कड़ी स्वच्छता ही है. जन मानस में यह जागरूकता लाई जाए कि सफाई और शौचालय का प्रयोग उनके स्वास्थ के हित में है. उन्होंने वार्डों की साफ-सफाई के साथ ही शहर के हर कोने पर सालिड वेस्ट मैंनेजमेंट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
पालीथीन और थर्माकोल पर प्रतिबंध
सड़कों की समीक्षा के दौरान उन्होंने गड्ढामुक्त सड़क पर बल दिया. गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. पालीथीन और थर्माकोल को पूर्णतया प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए. बाढ़ बचाव के कार्यों को पूरी तत्परता के साथ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तटबंधों की मरम्मत और उसका नियमित निरीक्षण किया जाए. उन्होंने जल संचयन और जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि लुप्त हो रहे तालाब, कुंआ, नदियों को जल संचयन करने के दृष्टि से पुर्नजीवित करने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए.
मुख्यमंत्री ने पौधरोपण पर बल देते हुए कहा कि एक अभियान के तहत इस कार्यक्रम को संचालित किया जाए. उन्होंने उद्योग बंधु की प्रतिमाह बैठक नियमित रूप से करने और उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने चिड़ियाघर, वाटर स्पोर्टस, एम्स, सीआरसी के निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
हेल्थ
Advertisement
डॉ. वर्तिका नन्दाजेल सुधारक, मीडिया शिक्षक और लेखिका
Opinion