गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र का अपहरण कर लिया है. उसकी रिहाई के लिए अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को मोबाइल पर कॉल करके 4 लाख रुपए फिरौती की मांग की है. परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 14 दिसंबर को छात्र विश्वविद्यालय हॉस्टल से पिपराइच स्थित घर के लिए निकला था. लेकिन, घर नहीं पहुंचा. 20 दिसंबर को उनके पास फिरौती के लिए कॉल आई. पुलिस ने अपरहण का मामला दर्ज कर लिया है. परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने के बाद घरवालों के डर से कहीं भाग जाने का अंदेशा भी जताया जा रहा है.

पिपराइच इलाके के हेमधापुर गांव निवासी लौहर कनौजिया का 22 साल का बेटा मंजीत एमएमएमयूटी में बीटेक तृतीय वर्ष का स्टूडेंट है. मंजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा है. वो एमएमएमयूटी परिसर में स्थित सुभाष हॉस्टल के कमरा नंबर जी 116 में रहता है. परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक वह 14 दिसंबर को घर जाने के लिए छात्रावासियों को बता कर निकला था. देर शाम तक जब वो घर नहीं पहुंचा, तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की.



उसका मोबाइल नंबर लगातार बंद आ रहा था. जब काफी तलाश के बाद मंजीत का कहीं पता नहीं चला, तो परिजनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मंजीत की तलाश में जुटी थी कि तभी 20 दिसंबर की शाम 7 बजे मंजीत के ही मोबाइल नंबर से उसकी मां के मोबाइल पर कॉल आई. कॉल करने वाले ने बताया कि वे लोग मंजीत को छुड़ाना चाहते हैं, तो 4 लाख रुपए की व्यवस्था करें.

इतना कहने के बाद फोन कट गया और मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. मोबाइल पर कॉल कर मंजीत के अपहरण की बात परिजनों ने कैंट पुलिस को बताई. कैंट पुलिस ने अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. नकल करते पकड़े जाने और उसी के मोबाइल से कॉल आने के कारण उसके डर से भाग जाने का अंदेशा भी जताया जा रहा है. विश्‍वविद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया है कि वो परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया था. उसके बाद की किसी भी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुआ.

हालांकि पुलिस परिजनों की ओर से 4 लाख रुपए की फिरौती की मांग करने की कॉल आने की बात को गंभीरता से लेते हुए उसकी लोकेशन को ट्रेस कर रही है. फिलहाल छात्र की लोकेशन लखनऊ से कानपुर की मिली है. मंजीत के पिता लोहार कनौजिया की सोनबरसा चौराहे पर फोटो फ्रेमिंग की दुकान है. वो तीन भाइयों में सबसे छोटा है.