आगरा: यूपी के सियासी संग्राम में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो चुका है. गुरुवार को इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बुलंदशहर गैंगरेप के बहाने अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''गैंगरेप के आरोपियों की खाल खींचकर मांस में नमक-मिर्च भर देना चाहिए. जब मैं सीएम थी, तो मैंने ऐसा ही किया था.'' आगरा में दिए उमा भारती के इस बयान पर बवाल मच गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि उमा भारती महिला हैं और एक महिला के मुंह से इतने कड़े शब्द शोभा नहीं देता.
समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर करारा हमला
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गुरुवार को केंद्रीय मंत्री उमा भारती आगरा की ग्रामीण विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हेमलता दिवाकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंची थीं. इस दौरान यूपी में तेजी से बढ़ रहे क्राइम को लेकर उमा भारती ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला.
''पीड़ित लड़की के कानों में जानी चाहिए ऐसे दानवों की चीख''
बुलंदशहर गैंगरेप की घटना पर उमा भारती ने कहा, 'ऐसे दानवों की खाल खींचकर उनके मांस में नमक और मिर्च भर देनी चाहिए. जब मैं मुख्यमंत्री थी, तो मैंने ऐसा ही किया था. ऐसे दानवों की चीख पीड़ित लड़की के कानों में जानी चाहिए, तब उसकी आत्मा को शांति मिलेगी.'
अपराधियों की जमानत पर आपत्ति क्यों नहीं जताई ?
इतना ही नहीं इस दौरान उमा भारती ने सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिम्पल यादव पर भी निशाना साधा. उमा ने कहा, 'डिम्पल यादव अखिलेश के लिए वोट मांगने निकली हैं. डिंपल तब कहा थीं जब बुलंदशहर में मां-बेटी के साथ रेप हुआ था. तब अपराधियों की जमानत पर आपत्ति क्यों नहीं जताई गई.''
देश में आतंकवाद और नक्सलवाद कांग्रेस की देन
आगरा में जनसभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा कि 'देश में आतंकवाद और नक्सलवाद कांग्रेस की देन है. हजारों सिखों के मुंह में पेट्रोल डाल कर आग लगाने वाले कांग्रेस के लोग थे.''
राहुल-अखिलेश के गठबंधन पर उमा भारती का हमला
इस दौरान उमा भारती ने राहुल-अखिलेश के गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला. उमा ने कहा 'इस गांठ पर जनता का एक घूंसा पड़ेगा और ये टूट जाएगा और अखिलेश राहुल अलग हो जायेंगे'.
राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उमा भारती ने कहा कि 'राहुल का भारतीय राजनीति में क्या योगदान है? उनका योगदान बस इतना है कि वो नेहरू जी के परपोते हैं, इंदिरा जी के पोते हैं और राजीव जी के बेटे हैं.'
शोभा नहीं देते एक महिला के मुंह से इतने कड़े शब्द
आगरा में दिए उमा भारती के इस बयान पर बवाल मच गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि उमा भारती महिला हैं और एक महिला के मुंह से इतने कड़े शब्द शोभा नहीं देते.