इलाहाबाद: यूपी में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच गवर्नर राम नाईक ने एक बार फिर से योगी सरकार का बचाव किया है. गवर्नर राम नाईक ने फिर दोहराया है कि पिछले डेढ़ सालों में यूपी की क़ानून व्यवस्था में सुधार हुआ है.
उन्होंने कहा कि ज़मीन पर कब्जे और रेप की घटनाओं में भी कमी आई है. हालांकि उन्होंने क़ानून व्यवस्था में अभी और सुधार की जरूरत भी बताई है. गवर्नर राम नाईक का कहना है कि योगी सरकार ने आर्गनाइज्ड क्राइम करने वालों के खिलाफ जो सख्त कदम उठाए हैं, उसका नतीजा साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में एक प्रोफ़ेसर की तरह कोई मार्क्स नहीं देना चाहता, लेकिन यह निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि क़ानून व्यवस्था में निश्चित तौर पर सुधार हो रहा है.
इलाहाबाद में राजर्षि टंडन ओपन युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए गवर्नर राम नाईक ने कहा कि देश बदल रहा है और दीक्षांत समारोहों की वेश भूषा और प्रेजेंटेशन के जरिये इसका संदेश भी दिया जाना जरूरी है.
उनके मुताबिक़ यूपी की युनिवर्सिटीज ने दीक्षांत समारोह की ड्रेस बदलकर भारतीय संस्कृति के असर करने का संदेश दिया है.
पिछले डेढ़ साल में सुधरी है यूपी में कानून व्यवस्था, अभी भी सुधार की जरूरत: राम नाईक
एबीपी न्यूज़
Updated at:
19 Sep 2018 07:43 AM (IST)
यूपी में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच गवर्नर राम नाईक ने एक बार फिर से योगी सरकार का बचाव किया है. गवर्नर राम नाईक ने फिर दोहराया है कि पिछले डेढ़ सालों में यूपी की क़ानून व्यवस्था में सुधार हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -