गाय को राष्ट्रमाता, गंगा-यमुना को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करे सरकार: बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह गाय माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाएं और गंगा-यमुना को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर उनमें व्याप्त गंदगी को दूर करें.
मथुरा: योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को यमुना किनारे एक आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में देश के कई संतों की उपस्थिति में केंद्र सरकार के सामने मांग रखते हुए कहा कि गाय को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए.
उन्होंने कहा कि सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने से पहले ही यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए. ऐसा करने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरपूर जनसमर्थन मिलेगा.
रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह गाय माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाएं और गंगा-यमुना को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर उनमें व्याप्त गंदगी को दूर करें.
बता दें कि योग गुरू बाबा रामदेव 2019 के चुनाव में किसी पार्टी या नेता का समर्थन नहीं करेंगे. बाबा रामदेव ने ऐलान किया था कि वो राष्ट्रनिर्माण के काम में लगे हैं और इसलिए अब निर्दलीय और सर्वदलीय हो गए हैं. बाबा रामदेव ने राहुल गांधी की मेहनत की सराहना भी की थी.बाबा रामदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए कहा था कि आजकल वो भी काफी मेहनत करने लगे हैं.
रामदेव के मुताबिक वो राजनीति में सीधे नहीं आना चाहते क्योंकि भारतीय लोकतंत्र अभी परिपक्व नहीं हुआ है. पतंजलि पर बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा था कि उनका लक्ष्य 2025 तक पतंजलि को खाद्य और उपभोक्ता उत्पाद के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी बनाने का है.