एक्सप्लोरर
Advertisement
ग्रेटर नोएडा इमारत हादसा: कांग्रेस ने की मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा इस दुःखद घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षेत्र ग्रीन बेल्ट में आता है और किसी भी प्रकार के निर्माण कराए जाने पर पूरी तरह रोक है. सवाल यह उठता है कि इसके बावजूद किसकी शह पर वह निर्माण हो रहा था.
लखनऊ: गौतमबुद्धनगर (ग्रेटर नोएडा) के शाहबेरी क्षेत्र में कल रात दो इमारतों के ढहने की घटना को लेकर शोक व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर ने मृतकों के परिजनों को बीस-बीस लाख एवं घायलों को निःशुल्क इलाज और दस-दस लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा इस दुःखद घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षेत्र ग्रीन बेल्ट में आता है और किसी भी प्रकार के निर्माण कराए जाने पर पूरी तरह रोक है. सवाल यह उठता है कि इसके बावजूद किसकी शह पर वह निर्माण हो रहा था.
इलाहाबाद में भी हो सकता है नोएडा जैसा हादसा, मानकों की अनदेखी कर खुलेआम बन रही हैं बिल्डिंग्स
राजबब्बर ने कहा कि रियल इस्टेट रेगुलेशन एक्ट (रेरा) को प्रदेश सरकार सख्ती से लागू नहीं कर रही है. जिसका दुष्परिणाम यह है कि ग्रीन बेल्ट क्षेत्र घोषित होने के बावजूद बिल्डर और प्रशासन की आपसी मिलीभगत के चलते मानकों के विपरीत इस तरह की इमारतें बन रही हैं, इससे सरकार और बिल्डरों के बीच सांठगांठ जाहिर होती है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन की नाकामी के कारण समय से राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया. यही कारण है कि रात्रि में साढे आठ बजे की घटना होने के बावजूद सुबह एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची. यदि यह रात्रि में ही पहुंचती तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी.
शाहबेरी हादसा: सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश, अब तक निकाले जा चुके हैं चार लोगों के शव
उन्होंने कहा कि शाहबेरी में ज्यादातर इलाका ग्रीन बेल्ट में आता है लेकिन वहां कैसे बिल्डर निर्माण करा रहे हैं, यानी कहीं न कहीं बिल्डर लॉबी को सरकार का संरक्षण है. योगी सरकार ने एनसीआर में 50 हजार फ्लैट खरीददारों को राहत दिलाने के लिए तीन मंत्रियों की एक कमेटी बनाई थी तब कहा था कि तीन महीने में फ्लैट पर कब्जा मिल जाएगा लेकिन आज तक कब्जा उन खरीददारों को नहीं मिल पाया है. इससे लगता है कि बिल्डर लॉबी के आगे सरकार नतमस्तक हो गई है.
राजबब्बर ने मांग की है कि इस दुःखद घटना की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार कठोर कदम उठाए.
हमीरपुर: नाबालिग बेटी को मिली प्रेमी से फोन पर बात करने की खौफनाक सजा, पिता ने छीन लीं सांसे
गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर (ग्रेटर नोएडा) के शाहबेरी क्षेत्र में निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत के बगल की चार मंजिला इमारत पर गिरने से मलबे में दबकर चार लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion