यूपी: यमुना एक्सप्रेसवे के पास ग्रेटर नोएडा में परिवार से लूटपाट, एक की हत्या, महिलाओं से गैंगरेप
ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्स्प्रेसवे के पास कार से जा रहे एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट हुई है. लूटपाट का विरोध करने पर एक आदमी की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई है. पीड़ित का दावा है कि कार में सवार महिलाओं का रेप किया गया. हालांकि, पुलिस ने अभी रेप की पुष्टि नहीं की.
घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की है. मारुति इको गाड़ी में सवार होकर आठ लोग जेवर से बुलंदशहर जा रहे थे, शुरुआती जांच में ये पता चला है कि रास्ते में गाड़ी के दो टायर पंक्चर हो गए, इसके बाद गाड़ी रूक गई. पंक्चर होने पर ड्राइवर ने गाड़ी के मालिक को फोन भी किया था. फोन आने के बाद गाड़ी के मालिक ने पुलिस को फोन किया था लेकिन इसी बीच बदमाशों ने धावा बोल दिया और लूटपाट करने लगे, ड्राइवर ने जब लूटपाट का विरोध किया तो उसको गोली मार दी.
पीड़ित परिवार का कहना है, "हम 4 आदमी और 4 औरत जेवर से बुलंदशहर जा रहे थे. पांच लोगों ने लूटपाट की, हम लोगों को पीटा और बांध दिया, उसके बाद महिलाओं को दूसरी जगह ले गए और उनके साथ रेप किया."
We were 4 men&4 women going from Jewar to Bulandshahr, 5 people looted, tied&hit us,then they took women to another spot & raped them:Victim pic.twitter.com/jk8J4T9rD4
— ANI UP (@ANINewsUP) May 25, 2017
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि जेवर के रहने वाले शकील कुरैशी का रिश्तेदार जनपद बुलंदशहर में एक अस्पताल में भर्ती था. उसकी तबियत बिगड़ने पर ये लोग बीती रात करीब दो बजे कार में सवार होकर अपने रिश्तेदार को देखने के लिए जेवर से बुलंदशहर के लिए निकले. साबौता गांव के पास आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी कार के टायर में गोली मार दी.
कुमार ने बताया कि जैसे ही गाड़ी रुकी, बदमाशों ने पूरे परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया. बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट शुरू कर दी. परिवार ने जब लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने शकील कुरैशी को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई.
Greater Noida: Criminals loot a family, kill one person and allegedly rape women, in Gautam Budh Nagar district's Jewar — ANI UP (@ANINewsUP) May 25, 2017
उन्होंने बताया कि लुटेरों ने शफीक आजाद दिलावर के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बदमाशों ने 44 हजार रुपये नकद और महिलाओं के जेवरात लूट लिए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित परिवार की चार महिलाओं का कहना है कि बदमाशों ने उनके साथ हथियारों के बल पर बलात्कार किया. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है और महिलाओं का मेडिकल कराया जा रहा है.
इस घटना ने बुलंदशहर राजमार्ग पर हुई लूट और बलात्कार की घटना की याद को ताजा कर दिया है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर लूटपाट की वारदात पहले भी होती रही हैं. इस महीने बदमाशों ने एक कैब को लूट लिया था. हालांकि इस मामले में चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, इसी साल जनवरी में अपराधियों ने एक बस में घुसकर लूटपाट की थी और दो यात्रियों को गोली मार दी थी.