मेरठ: सरकार और सिस्टम दहेज प्रथा को खत्म करने की चाहे जितनी भी कोशिश कर ले लेकिन दहेज़ के दानव किसी भी सरकार और सिस्टम को नहीं मानते है. वो तो बस मुंह खोल कर दहेज की डिमांड करते हैं. फिर चाहे किसी का घर बसे या ना बसे. किसी की जान तक भी चली जाए पर इन लोगो को कोई फर्क नहीं पड़ता है, ताज़ा मामला मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र में सामने आया है.
जहां दहेज के लोभियों ने समाज में अपनी अच्छी पकड़ रखे वाले एक किसान परिवार को सरेआम बेइज्जत कर दिया. दहेज के लोभी लोग डिमांड पूरी न होने पर बारात लेकर नहीं आए और अब लड़की के घर पर मातम छाया हुआ है.
घरातियों की मानें तो मुज़फ्फरनगर से नाज़िम नाम के युवक की बारात रविवार को मेरठ के खिवाई गांव में रिफाकत के यहां आनी थी, लड़की वालों से लड़के वालों ने रिश्ते से पहले ही वैगनआर गाड़ी और 2 लाख रुपए, खानपान और तमाम दहेज देने डिमांड रखी थी. लड़की वालों ने लड़के वालों की बात मान कर सभी दहेज का साजो सामन के साथ सैकड़ों लोगों के खाने का बंदोबस्त कर लिया, लेकिन बारात नहीं आई.
बारात को रविवार दोपहर पहुंचना था, जब बारात दोपहर तक नहीं पहुंची तो घरातियों ने बारातियों को कॉल करके बारात न आने का कारण पूछा. आरोप है कि लड़के वालों ने वैगनआर की जगह स्विफ्ट और 2 लाख की जगह 5 लाख की डिमांड रख दी, लेकिन लड़की पक्ष किसान होने के चलते डिमांड पूरी नहीं करने की स्थिति में नहीं था. लिहाजा बारात नहीं आई.
सुबह से रात हो गई और बारातियों के लिए बनाया गया खाना खराब होने लगा. अपनी इज्जत और पैसे को बरबाद होता देख लड़की के परिजन भी अपनी किस्मत को कोसने लगे. इन सबके बाद लड़की के रिश्तेदारों ने थाना रोहटा में मामले की जानकारी देकर लड़के वालों के खिलाफ तहरीर दी है. आरोप है कि अभी पुलिस की तरफ से कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पाई है.