पटना: रांची से पटना जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी के पुलिसकर्मियों पर एक यात्री से पैसे वसूलने को लेकर हुए विवाद के बाद उसे चलती ट्रेन से फेंकने का आरोप लगा है. घटना के ठीक बाद वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथपाई की. घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


वीडियो में यात्री दावा कर रहे हैं कि जिस युवक वेंकेटेश को ट्रेन से फेंका गया उसने टीटी से टिकट बनवा लिया था. उसके बावजूद उसके साथ मारपीट की गई और चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया. कोडरमा और गया के बीच यह घटना हुई. लोग पुलिसकर्मियों को ये भी कह रहे हैं कि क्या सरकार वेतन नहीं देती है जो यात्रियों से पैसे वसूलते हैं? घटना 28 सितंबर की है.


वहीं पुलिस के मुताबिक, सिपाही धीरेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार, कपिल कुमार ट्रेन संख्या 12366 जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच संख्या D4 की तरफ बढ़ रहे थे. इसी दौरान देखा कि D4 के दरवाजे पर दो युवक शराब के नशे में झगड़ा कर रहे हैं और अन्य यात्रियों की भीड़ लगी है. तभी पुलिस को देखकर चलती ट्रेन से कूद गया और दूसरे युवक कृष्ण शर्मा को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


मृतक अनुग्रह नारायण कॉलेज का इंटर का छात्र था और पुलिस जिसे जेल भेजा उसका नाम कृष्णा शर्मा (18 साल) है. वीडियो वायरल होने के बाद गया रेल पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.


महोबा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, शव को सड़क पर रख कर लगाया जाम


मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने परिवार से मिलने कोडरमा गया था और जनशताब्दी ट्रेन से लौट रहा था. रास्ते में बात भी हुई थी. लेकिन पुलिस ने चलती ट्रेन से फेंक दिया उसके साथ आ रहे उसके दोस्त कृष्णा शर्मा ने पुलिस का वीडियो बनाया. जिसमें कुछ आक्रोशित यात्री पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने के बाद. पुलिस ने उल्टा उसी को गिरफ्तार कर रिमांड होम भेज दिया.


गया रेल पुलिस ने दबाब बना कर शव को रिसीव कराया और कहा कि कुछ मुआवजा दिलवा देंगे लेकिन वादे को भी पूरा नहीं किया गया. मृतक वेंकेटेश अपने घर में सबसे बड़ा था और पढ़ाई कर रहा था. उसके पिता पशुपालन विभाग से रिटायर हुए हैं.

बिहार: कुशवाहा समाज को लेकर परेशान हैं नीतीश कुमार!