गुजरात: अहमदाबाद में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 1200 के पार, 16,967 लोग पॉजिटिव
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 514 नए मामले आए जिनमें से 327 मामले अहमदाबाद के हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां 23 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,210 पर पहुंच गई.
![गुजरात: अहमदाबाद में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 1200 के पार, 16,967 लोग पॉजिटिव Gujarat Coronavirus toll update: 327 new cases of infection reported in Ahmedabad district गुजरात: अहमदाबाद में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 1200 के पार, 16,967 लोग पॉजिटिव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/15125514/coronavirus-india.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुजरात: अहमदाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 327 नए मामले सामने आए, जिसके साथ जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,967 हो गई. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यहां 23 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,210 पर पहुंच गई.
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 514 नए मामले आए जिनमें से 327 मामले अहमदाबाद के हैं. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 225 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.
पिछले 24 घंटे में देशभर में 325 में से 120 मौतें महाराष्ट्र में, 56 दिल्ली में, 38 तमिलनाडु में और 29 गुजरात में हुई हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में 14, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 12-12 , राजस्थान और हरियाणा में 10-10 लोगों की जानें गई हैं.
कर्नाटक में पांच, जम्मू कश्मीर में चार, तेलंगाना और पुडुच्चेरी में तीन, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ और पंजाब में दो-दो लोगों ने दम तोड़ा. सरकारी लैब की संख्या बढ़ाकर 653 और निजी लैब की 248 कर दी गई.
वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 72 घंटे के दौरान 227 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल राज्य में 1388 पुलिसवाले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 40 की मौत हुई है. 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के 1066 मरीज़ों की पुष्टि हुई, जबकि 58 लोगों की मौत हो गई.
बीएमसी के मुताबिक मुंबई में कोरोना वायरस के कुल मामले 59,201 तक पहुंच गए हैं, जिनमें से 30,125 मरीज़ ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभी शहर में 26,828 एक्टिव केस हैं और मरने वालों का आंकड़ा 2,248 तक जा पहुंचा है.
यह भी पढ़ेंः
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर से है सुशांत सिंह राजपूत का कनेक्शन, तेजी से हो रहा है वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)