पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ भाई पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुलाकात की. इसके साथ ही आगामी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती के अवसर पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण उन्हें दिया.


मुख्यमंत्री आवास पर इस मुलाकात में सौरभ पटेल ने गुजरात सरकार की ओर से नीतीश को आगामी 31 अक्तूबर को सरदार पटेल जयंती के अवसर पर सरदार सरोवर बांध के निकट ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के क्रम में कहा कि बिहार के लोगों की सरदार पटेल के प्रति असीम श्रद्धा है. उनकी जयंती के अवसर पर कम से कम 15 दिनों तक लगातार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है.


नीतीश कुमार ने बताया कि बीते 12 अक्टूबर को पुलिस भवन का लोकार्पण किया गया जिसका नाम सरदार पटेल भवन रखा गया है जो सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रति हमारा सम्मान है. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बिहार में शराबबंदी को लागू किए जाने से हुए लोगों को फायदे और ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश में किए गए कार्यों की चर्चा की.


गुजरात के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया. सीएम ने भी प्रतिनिधिमण्डल को मुख्यमंत्री आवास स्थित बोधिवृक्ष का दर्शन कराया और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. प्रतिनिधिमंडल में सासंद पूनम बेन मदाम, विधायक अरविंद भाई पटेल, बल्लभ भाई काकडिया, पीयूष भाई देसाई और किशोर भाई चौहान सहित गुजरात सरकार के कई उच्च अधिकारी शामिल थे.