आजमगढ़: सिमी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद बद्र को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के आजमगढ़ से सिमी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद बद्र को गुजरात से आई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उन्हें अपने साथ गुजरात ले जाने की कार्रवाई कर रही है.
आजमगढ़: सिमी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद बद्र को गुजरात से आई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साल 2012 में शाहिद के खिलाफ कच्छ में मामला दर्ज हुआ था. आपको बता दें कि सिमी यानि स्टूडेंड इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया एक प्रतिबंधित संगठन है.
गुजरात के भुज की अदालत ने शाहिद के खिलाफ देशद्रोह के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था. शाहिद ने इस मामले में कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक में पेश होते रहे हैं और इस वारंट के बारे में उन्हें कभी जानकारी नहीं मिली.
साल 2001 में सिमी पर प्रतिबंध लगा था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. शाहिद पर यूपी के कई जिलों में भी मुकदमे दर्ज हैं. गुजरात में उन पर भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा दर्ज किया गया था. गुरुवार की शाम में करीब आठ बजे उन्हें उनकी डिस्पेंसरी के बाहर से गिरफ्तार किया गया.
इलाके के लोगों को जैसे ही ये जानकारी मिली, बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पर जमा हो गए. गुजरात से आई पुलिस की चार सदस्यीय टीम पहले कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड बनवाएगी और फिर शाहिद बद्र को गुजरात ले जाएगी.