गुजरात: बीजेपी विधायक पाया गया कोविड-19 पॉजिटिव, हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया
गुजरात में अब तक तीन विधायक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों में से दो बीजेपी के विधायक हैं जबकि एक कांग्रेस के.
गुजरात भारत के उन राज्यों में से है जहां कोरोना वायरस महामारी का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में आने से गुजरात के विधायक भी बच नहीं पा रहे हैं. गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी का एक विधायक को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. विधायक को संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विधायक के कार्यालय ने यह जानकारी दी.
कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विधायक को बीते कुछ दिन से बुखार था. वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए गुजरात के तीसरे विधायक हैं.
इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के एक-एक विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं. कांग्रेस विधायक को दो सप्ताह पहले ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. भाजपा विधायक का इलाज चल रहा है.
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 1.90 लाख मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से देशभर में 5394 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक करीब 92 हजार लोग कोरोना वायरस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. सोमवार से देशभर में अनलॉक 1.0 की शुरुआत हो गई है.
COVID-19: मरीजों की संख्या 1 लाख 90 हजार के पार, लेकिन रिकवरी रेट में बढ़ोतरी, मृत्यु दर भी हो रही है कम