गुजरात: राज्यसभा चुनाव से पहले सीएम विजय रूपाणी से मिले कांग्रेस के तीन विधायक, सियासी अटकलें तेज
गुजरात में 19 जून को राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव होने जा रहा है. एक सीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा सकती है.
गुजरात में इस महीने के अंत में होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. गुजरात कांग्रेस के तीन विधायकों ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद तीन कांग्रेसी विधायकों के दल-बदल की अटकलें लगनी शुरू हो गईं.
हालांकि इन विधायकों ने अफवाहों को दरकिनार कर दावा किया कि वे कोरोना वायरस तथा लॉकडाउन से संबंधित विभिन्न मुद्दों के संबंध में बात करने गए थे. कांग्रेस विधायक किरीट पटेल, ललित वसोया और ललित कागथारा ने बुधवार दोपहर गांधी नगर में राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की.
जब उनसे भाजपा नेताओं से अचानक हुई इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो पाटन विधानसभा सीट से विधायक किरीट पटेल ने कहा कि उनमें से कोई भी भाजपा में शामिल नहीं होने जा रहा. पटेल ने पत्रकारों से कहा, 'हम कुछ मांगे लेकर पहले उपमुख्यममंत्री और फिर मुख्यमंत्री से मिलने गए थे. उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात के दौरान मैंने पाटन के धारपुर अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया ताकि उत्तरी गुजरात के और अधिक कोरोना वायरस रोगियों का वहां इलाज हो सके.'
कागथारा और वसोया ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों, विशेषकर किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग की.
बता दें कि गुजरात में 19 जून को राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव होना है. बीजेपी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस की तरफ से दो उम्मीदवार मैदान में है. विधायकों के संख्याबल के आधार पर बीजेपी के दो और कांग्रेस का एक सांसद चुना जाना तय है, जबकि एक सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा सकती है.
अमेरिका: कर्फ्यू के बीच भी जार्ज फ्लॉयड की हत्या को लेकर जारी हैं विरोध-प्रदर्शन