लखनऊ: दिल्ली के फाइव स्टार होटल में पिस्टल लहराने वाला आशीष पांडे सरेंडर करने के लिए पटियाला हाऊस कोर्ट पहुंचा है. उसने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उसने अपनी सफाई दी है. इससे पहले उसने मैसेज के जरिए माफी मांगी थी.
अपने दोस्तों को भेजे मैसेज में उसने लिखा है,"मेरा एक वीडियो वायरल हुआ है, ये एक गलती थी, मैंने गलती की है, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं, इस समय मुझे आप सबकी जरूरत है मेरी मदद करें, और इस वीडियो को वायरल ना होने दें, मुझे खेद है कि मैंने सबको निराश किया और खुदको भी. कृपया मेरी मदद करें."
ये है मामला
दिल्ली के मशहूर फाइव स्टार होटल में आशीष पांडे ने एक कपल को धमकाने के लिए पिस्टल निकाल ली थी. आशीष के साथ एक युवक और तीन युवतियां भी थीं. वाडियो में युवक आशीष को रोकता नजर आ रहा था जबकि एक युवती भी उस कपल को धमकाती दिखाई दे रही थी. गाड़ी में बैठने के बाद भी आशीष गालियां देता रहा और देख लेने की धमकी भी. ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी.
यूपी में कई जगह छापेमारी
घटना के बाद से ही आशीष पांडे फरार है. जानकारी मिल रही थी कि वो सरेंडर कर सकता है लेकिन फिलहाल तक उसने ऐसा नहीं किया है. उसकी तलाश में यूपी के कई इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. खास तौर पर बलिया और बांदा में जहां उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन मिली थी. यूपी के एडीजी आनंद कुमार ने कहा था कि आशीष को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कई जगहों पर दबिशें दी जा रही हैं.
गैरजमानती वारंट भी जारी
दिल्ली पुलिस ने पांडे के खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया है और कथित लापरवाही के लिये होटल को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है. एडीजी आनंद कुमार ने कहा कि वीडियो में पांडे जिस हथियार को लहरा रहा था उसका लाइसेंस 1999 में अंबेडकर नगर में जारी किया गया था.
हथियारों के लाइसेंस रद्द
अम्बेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि पांडे के पास एक .32 बोर की पिस्टल, एक .12 बोर की दोनाली बंदूक और .315 बोर की राइफल का अखिल भारतीय लाइसेंस है. जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि लाइसेंस निलंबित कर दिये गए हैं और अकबरपुर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र स्थित उसके पते पर नोटिस भेज दिया गया है.