हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में मॉब लिंचिंग की दोहरी घटना सामने आई है. हाजीपुर में बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने पहुंचे दो लुटेरे ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. ग्रामीणों ने लुटेरों को खदेड़ कर पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लुटेरों को अपने कब्जे में ले लिया. इसमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई और एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं दूसरी घटना में चोरी के आरोप में दंपति को मॉब लिंचिंग का निशाना बनाया गया. पति-पत्नी को भीड़ ने पीट पीट कर अधमरा कर दिया. सदर थाना क्षेत्र के हरौली में मंदिर में पूजा के दौरान शोर हुआ कि किसी महिला के गले की चेन चोरी हो गई. लोगों ने मंदिर में मौजूद एक महिला को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी. महिला के पति के पहुंचने के बाद भीड़ ने दोनों की पिटाई की. घायल दंपत्ति को इलजा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बिहार में भीड़ कानून को अपने हाथ में ले रही है. एक और मामला बिहार के छपरा जिले में आज सुबह देखने को मिला. जहां मवेशी जोरी के आरोप में भीड़ ने तीन लोग की पीट-पीट कर हत्या कर दी. ये वारदात आज सुबह चार से पांच बजे के बीच बनियापुर थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि बनियापुर के नंदलाल टोला में आधी रात को कुछ लोग पिकअप वैन से आए थे. ग्रामीणों ने शोर मचाकर पिकअप वैन पर सवार लोगों को घेर लिया और फिर जमकर पिटाई कर दी.