हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले की पुलिस ने हिरासत से फरार 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. अपर एसपी ने प्रेस के सामने सलमान उर्फ टिल्लू कपाड़िया को पेश कर गिरफ्तारी की जानकारी दी है.


ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही कर दिए गए थे निलंबित


शातिर बदमाश टिल्लू चकमा देकर पुलिस हिरासत से फरार हो गया था. इस मामले में ड्यूटी पर तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था. जिले के मौदहा कस्बे का रहने वाला शातिर अपराधी सलमान उर्फ टिल्लू कपाड़िया को मौदहा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी तबियत खराब होने की वजह से उसे इलाज के लिए दो सिपाहियों के साथ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


22 जून को पुलिस को चकमा देकर हो गया था फरार


वहां से वो 22 जून को दोनों सिपाहियों को चकमा देकर टॉयलेट की खिड़की तोड़ भाग गया था. जिस पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था. पुलिस ने टिल्लू कपाड़िया के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.


यह भी पढ़ें:


यूपी: मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली, शातिर अपराधी गिरफ्तार

UP: सहारनपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या का वीडियो वायरल, 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज