मैनपुरी: मुलायम सिंह यादव जिस वक्त नामांकन के लिए जा रहे थे ठीक उसी वक्त वहां से कुछ दूरी पर एक हैंडग्रेनेड के मिलने से सनसनी फैल गई. हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ये हथगोला काफी पुराना और जंग लगा है जो डिफ्यूज है. पुलिस ने बताया कि इस हथगोले के कारण ना तो मुलायम सिंह के रूट में कोई परिवर्तन किया गया और ना ही सुरक्षा को लेकर खतरे की कोई बात है.
पुलिस ने बताया कि कुछ बच्चे नहर में नहा रहे थे और उन्हें ही ये ग्रेनेड मिला था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि ये ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचा. हालांकि उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं है. पुलिस ने ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया है.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं. आज उनका नामांकन है. अखिलेश यादव समेत सपा के तमाम बड़े नेता उनके साथ नामांकन के लिए पहुंचे हैं. मुलायम सिंह के भाई और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इस मौके पर उनके साथ नहीं पहुंचे. हालांकि दोनों के बीच सोमवार सुबह मुलाकात हुई.
बिसाहड़ा गांव में सीएम योगी की जनसभा, पहली कतार में दिखे अखलाक की हत्या के 3-4 आरोपी
लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का प्रचार करने तीन दिन के दौरे पर बुंदेलखंड पहुंचेंगी प्रियंका गांधी
लोकसभा चुनाव 2019: मेरठ का सियासी समर- कौन तोड़ेगा दलित-मुस्लिम के चकव्यूह का घेरा?